Advertisement

Rishi Kapoor Last Wish: ऋषि कपूर चाहते थे रणबीर की शादी में आएं सिर्फ 45 मेहमान, जानें क्यों?

Rishi Kapoor Last Wish: कुछ सालों पहले ऋषि कपूर ने बेटे रणबीर कपूर की शादी को लेकर इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी दिली इच्छा है कि वह अपने बेटे रणबीर कपूर को शादी करते देखें. ऋषि कपूर की ऑटोबायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला', मीना इय्यर ने लिखी है.

रणबीर कपूर फैमिली रणबीर कपूर फैमिली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • अधूरी रह गई ऋषि कपूर की इच्छा
  • 45 लोगों की मौजूदगी में देखना चाहते थे रणबीर की शादी
  • इंटरव्यू में कही थी यह बात

Rishi Kapoor Last Wish: बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का शादी फीवर ऑन है. फैन्स दोनों ही न्यूलीवेड कपल की हर झलक पाने के लिए बेसब्र हो रहे हैं. शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. 13 अप्रैल की सुबह गणेश पूजन हुआ. अब मेहंदी सेरेमनी होने वाली है. इंडिया टुडे के मुताबिक, इस शादी में करीब 28 लोग शामिल होने वाले हैं जो कपल और परिवार के बेहद खास हैं. करीबी दोस्तों को इनविटेशन दिया गया है, लेकिन सभी के मन में केवल एक मलाल नजर आ रहा है, वह हैं ऋषि कपूर (Rishi Kapoor). हर कोई उनकी प्रेसेंस को मिस कर रहा है. 

Advertisement

अधूरी रह गई ऋषि कपूर की यह इच्छा
कुछ सालों पहले ऋषि कपूर ने बेटे रणबीर कपूर की शादी को लेकर इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी दिली इच्छा है कि वह अपने बेटे रणबीर कपूर को शादी करते देखें. ऋषि कपूर की ऑटोबायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला', मीना इय्यर ने लिखी है. बैंगलुरु मिरर को इंटरव्यू देते हुए ऋषि कपूर ने कहा था वह चाहते हैं कि बेटा रणबीर कपूर अगर शादी करे तो उसे पूरी प्राइवेसी दी जाए. 

Ranbir Kapoor शादी पर Alia Bhatt को देंगे कीमती तोहफा, पेरिस के मशहूर जूलरी ब्रांड से बनवाया

मीना अय्यर ने बताया था कि ऋषि कपूर ने मुझे कहा था कि अगर रणबीर कपूर एक इन्टिमेट वेडिंग चाहते हैं तो वह स्वतंत्र हैं. ऋषि कपूर ने कहा था कि यह पूरी तरह से रणबीर की कॉल होगी. मैं ओके हूं, अगर शादी में केवल 45 लोग भी आए तो. मैं अपने दोस्तों को बता दूंगा और वह उसे ब्लेसिंग्स दे देंगे. मैं उनसे माफी मांग लूंगा और कहूंगा कि सब को नहीं बुला सका, क्योंकि रणबीर बेहद ही प्राइवेट इंसान है. मैं उसकी प्राइवेसी की इज्जत करता हूं. ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 में हुआ. 

Advertisement

Ranbir kapoor-Alia bhatt में हैं क्या सिमिलैरिटीज? खास दोस्त इम्तियाज अली ने बताया

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. मेहंदी सेरेमनी के लिए कपूर खानदान और भट्ट परिवार साथ आ चुका है. धीरे-धीरे कपल के सेलिब्रिटी फ्रेंड्स 'वास्तु' अपार्टमेंट पहुंच रहे हैं. रणबीर कपूर का घर बेहद ही खूबसूरत ढंग से सजा है. आलिया भट्ट का फ्लैट भी उसी बिल्डिंग में है. आलिया भट्ट का घर फूलों और लाइट्स से सजा हुआ है. दोनों ही 15 अप्रैल को पति-पत्नी के बंधन में बंध जाएंगे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement