Advertisement

ऋषि कपूर की शादी के 41 साल, टूटे दिल से नीतू बोलीं- हम रहें न रहें, रहेगी प्यार की ये दास्तां

नीतू ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "...आज 41 साल हो गए होते." नीतू द्वारा लिखी गई ये एक लाइन अपने आप में बहुत कुछ कह जाती है कि आज के दिन अपने जीवन के बिना वह कैसा महसूस कर रही हैं.

ऋषि कपूर और नीतू कपूर ऋषि कपूर और नीतू कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू कपूर की आज वेडिंग एनिवर्सरी है. दुर्भाग्य से आज ऋषि इस दुनिया में नहीं हैं. उनके करोड़ों फैन्स उन्हें आज इस खास मौके पर मिस कर रहे हैं और उनकी पत्नी नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा शेयर किया है जिसे देखकर उनके फैन्स की आंखों में आंसू छलक आना बहुत स्वाभाविक है. नीतू ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ऋषि कपूर की वो यादें हैं जिन्हें वो हमेशा अपने दिलों में संजो कर रखना चाहती हैं.

Advertisement

नीतू ने वीडियो के कैप्शन में टूटे दिल का इमोजी बनाकर लिखा, "...आज 41 साल हो गए होते." नीतू द्वारा लिखी गई ये एक लाइन अपने आप में बहुत कुछ कह जाती है कि आज के दिन अपने जीवन के बिना वह कैसा महसूस कर रही हैं. मालूम हो कि बीते साल 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया था. कोरोना काल के चलते उनकी शवयात्रा बहुत साधारण रही और प्रशासन ने कोशिश की कि जितना जल्दी हो सके उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाए.

नीतू कपूर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन तमाम फिल्मों के सीन हैं जिनमें नीतू कपूर ऋषि कपूर के साथ नजर आई थीं. साथ ही रियल लाइफ की वो झलकियां भी हैं जिनमें नीतू कपूर और ऋषि कपूर एक साथ दिखे. कुछ ही मिनटों में इस वीडियो पर बेहिसाब लाइक्स और शेयर्स आ गए हैं. वीडियो के कमेंट बॉक्स में फैन्स ने ढेरों इमोशनल कमेंट्स किए हैं.

Advertisement

अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सकी बेटी
ऋषि कपूर कैंसर से जूंझ रहे थे. तकरीबन एक साल तक उनका अमेरिका में इलाज चला था लेकिन आखिरकार वह इस गंभीर बीमारी से जंग हार गए. बीमारी के दौरान पूरे वक्त उनकी पत्नी नीतू उनके साथ बनी रहीं. हालांकि जिस वक्त ऋषि का निधन हुआ तब उनकी बेटी उनके पास नहीं थी. देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ था और ऋद्धिमा कपूर उस वक्त दिल्ली में थीं. किसी तरह परमिशन लेकर जब तक वह मुंबई पहुंचीं तब तक ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार किया जा चुका था.

देखें: आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement