Advertisement

जब ऋषि कपूर ने कर दिया पूरे घर को परेशान, बेटे रणबीर ने शेयर किया किस्सा

ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को हुआ था. फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग पूरी न कर सके थे. ऐसे में परेश रावल ने उनकी कमी को फिल्म में पूरा किया.

शर्माजी नमकीन, ऋषि कपूर शर्माजी नमकीन, ऋषि कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST
  • ओटीटी पर रिलीज हुई है 'शर्माजी नमकीन'
  • ऋषि कपूर की है आखिरी फिल्म
  • रणबीर कपूर ने की फिल्म प्रमोट

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) उन दिग्गज कलाकारों में गिने जाते हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को शानदार फिल्में दी हैं. स्क्रीन पर जब ऋषि कपूर आते थे तो उनका अंदाज ही फिल्म में जान डाल देता था. वह उन एक्टर्स में शुमार थे, जिन्हें स्क्रीन पर नोटिस होने के लिए कुछ खास ट्राय नहीं करना पड़ता था. फीमेल फैन फॉलोइंग में सबसे आगे ऋषि कपूर बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेर देते थे. समय के साथ ऋषि कपूर ने बॉलीवुड के पैटर्न में आए बदलाव को परखा और अपनाया. करियर में कई ऐसे किरदार निभाए, जो आज भी लोगों के जहन में बसे हैं. 

Advertisement

रणबीर ने बताया पूरा किस्सा
ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' (Sharmaji Namkeen) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. दिवंगत एक्टर के बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इस फिल्म को प्रमोट करने में जुटे थे. कई ग्राउंड्स में जाकर रणबीर ने इस फिल्म का प्रमोशन किया. हाल ही में एक मीडिया चैनल संग बातचीत में रणबीर कपूर ने ऋषि कपूर के उन दिनों को याद किया, जब उनके पास काम नहीं था और वह फैमिली को उन दिनों परेशान करके रखते थे. 

करीना के पिता Randhir Kapoor को है ये बीमारी, भतीजे Ranbir kapoor का शॉकिंग खुलासा

ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को हुआ था. फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग पूरी न कर सके थे. ऐसे में परेश रावल ने उनकी कमी को फिल्म में पूरा किया. फिल्म कंपैनियन संग बातचीत में रणबीर कपूर ने पूरा किस्सा बताते हुए कहा, "वे तीन-चार साल मुझे आज भी याद हैं. वह केवल कम्प्यूटर के सामने बैठकर ब्रिज खेला करते थे. मेरी मां परेशान होती थीं, क्योंकि उन्होंने कभी पापा को घर पर इतने समय देखा ही नहीं था. पापा उन्हें परेशान करते भी थे. मां उन्हें आरके स्टूडियो जाने के लिए कहती थीं और कहती थीं कि जाओ और बस वहां जाकर बैठ जाओ."

Advertisement

Alia Bhatt संग शादी के सवाल पर बोले Ranbir Kapoor- 'पागल कुत्ते ने नहीं काटा है'

रणबीर कपूर ने बताया कि पापा खाली टाइम में इंटीरियर डिजाइनर बन गए थे. घर में वह अलग-अलग जगह को बदलते नजर आते थे. चीजों की शॉपिंग करने लगे थे. खुद को बिजी रखने के लिए वह कई चीजें करने लगे थे. बाद में उन्हें अहसास हुआ कि काम उनके खून में बसा है और वह सच में काम करना चाहते हैं. वापस फैमिली को परेशान करने की बात पर रणबीर ने कहा कि केवल मां ही नहीं, मैं और बहन रिद्धिमा भी पापा से परेशान होने लगे थे. वह दरअसल, अटेंशन पाने के लिए कई चीजें करते थे. हम सभी उनके साथ अच्छा समय बिताना चाहते थे, लेकिन एक बैलेंस तरीके से. बता दें कि 'शर्माजी नमकीन' में जूही चावला और सतीश कौशिक भी लीड रोल्स में नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया ने संभाला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement