Advertisement

जब डिंपल कपाड़िया को लेकर राजेश खन्ना से खफा हो गए ऋषि कपूर, 'पहले मेरी हीरोईन छीन ली, अब अंगूठी'

ऋषि और डिंपल ने 1973 में आई फिल्म 'बॉबी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म ने दोनों को रातोरात स्टार बना दिया था. लेकिन बॉबी के रिलीज होने से पहले ही डिंपल, खुद से 15 साल बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ रिलेशनशिप में आ चुकी थीं.

राजेश खन्ना, डिंपल कपाड़िया, ऋषि कपूर राजेश खन्ना, डिंपल कपाड़िया, ऋषि कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

एक वक्त था जब दिवंगत बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर, बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना को बहुत नापसंद करने लगे थे. ऋषि ने एक बार खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने ये भी बताया था कि राजेश से उनकी इस नाराजगी की वजह, डिंपल कपाड़िया के साथ उनका रिलेशनशिप था. 

ऋषि और डिंपल ने 1973 में आई फिल्म 'बॉबी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म ने दोनों को रातोरात स्टार बना दिया था. लेकिन बॉबी के रिलीज होने से पहले ही डिंपल, खुद से 15 साल बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ रिलेशनशिप में आ चुकी थीं. जिस साल बॉबी रिलीज हुई, उसी साल डिंपल और राजेश ने शादी भी कर ली थी, जिसकी बहुत चर्चा हुई थी. 

Advertisement

ऋषि कपूर को राजेश खन्ना से हुई नफरत 
जर्नलिस्ट बरखा दत्त के साथ एक पुराने टीवी इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने बताया था कि डिंपल से शादी करने की वजह से वो राजेश खन्ना से नफरत करने लगे थे. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें डिंपल के लिए कोई रोमांटिक फीलिंग नहीं थी, लेकिन वो अपनी पहली कोस्टार को लेकर पजेसिव थे. 

इंटरव्यू के दौरान एक रिंग को लेकर हुई घटना का जिक्र आया. जो तब ऋषि को उनकी गर्लफ्रेंड रहीं यास्मिन ने दी थी. डिंपल ने ये रिंग ऋषि से ले ली थी, लेकिन जब राजेश खन्ना ने डिंपल को प्रपोज किया तो उन्हें ये रिंग दिखी. वो नाराज हो गए और डिंपल से लेकर वो रिंग फेंक दी. ऋषि से इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या इस बात की वजह से वो राजेश खाना से नाराज हो गए थे? 

Advertisement

एक रिंग की कहानी 
इसके जवाब में ऋषि ने बताया, 'मुझे शायद वो इसलिए नापसंद थे कि उन्होंने मेरी पहली हीरोईन छीन ली थी. उन्होंने उससे तब शादी कर ली जब मैं बस इंडस्ट्री में शुरुआत ही कर रहा था. वरना कोई दुर्भाव नहीं था. मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया था और बाद में तो उन्हें डायरेक्ट भी किया था. लेकिन आपकी बात सही है. उस रिंग पर एक 'पीस' साइन था. वो महंगी रिंग नहीं थी, लेकिन इसे फर्क नहीं पड़ता- प्यार से फर्क पड़ता है.' 

जब ऋषि से पूछा गया कि उन्होंने डिंपल को वो रिंग लेने क्यों दी जो तब उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड ने दी थी? तो उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'डिंपल ने वो रिंग मुझसे उड़ा ली थी.' ऋषि ने आगे ये बात स्वीकार की कि इस रिंग वाली घटना की वजह से वो राजेश खन्ना से नाराज हुए थे. उन्होंने कहा, 'वो मेरी रिंग ले गए, मेरी हीरोईन ले गए- तो बिल्कुल, मेरे पास पर्याप्त कारण थे.' 

शादी के बाद डिंपल के कई साल के लिए एक्टिंग छोड़ दी थी. हालांकि, वापस लौटने के बाद उन्होंने ऋषि कपूर के साथ 'अजूबा', 'सागर', 'रणभूमि' और कई फिल्मों में साथ काम किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement