Advertisement

'लोग एक विधवा को रोते हुए देखना चाहते हैं', ट्रोल करने वालों को नीतू कपूर का जवाब

नीतू कपूर का कहना है कि भद्दे कमेंट्स करने वालों को कुछ कहने के बजाये वो ब्लॉक कर देती हैं. इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हासिल करने वाली नीतू कपूर बताती हैं, मैं ये सिर्फ इसलिये करती हूं, क्योंकि मुझे इसमें मजा आता है.

नीतू कपूर, ऋषि कपूर नीतू कपूर, ऋषि कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST
  • लोगों से नहीं देखी गई नीतू कपूर की खुशी
  • अपने मन का करना चाहती हैं एक्ट्रेस

जूनियर डांस दीवाने (Junior Dance Deewane) की जज बन कर नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने करियर को नई उड़ान दी है. शादी के बाद वो फिल्मों में तो एक्टिव हो चुकी थीं. पर अब उन्होंने बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी काम करने का फैसला किया है. इसलिये वो आये दिन हेडलाइंस का हिस्सा भी होती हैं. एक्टिंग के साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जिसके लिये उन्हें काफी खरी-खोटी भी सुननी पड़ी है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं नीतू कपूर 
हाल ही में Film Companion के इंटरव्यू में नीतू कपूर ने कुछ ऐसी बातें शेयर की हैं, जो सच में दिल दुखाने वाली हैं. नीतू कपूर का कहना है कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की मौत के बाद इंस्टाग्राम पोस्ट करने के लिये उन्हीं बुरी तरह ट्रोल किया गया. दो साल पहले ऋषि कपूर को खो चुकीं नीतू कपूर बीते कुछ महीनों से इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हो चुकी हैं. अकसर उन्हें इंस्टाग्राम पर ऐसे कमेंट्स आते हैं कि उन्हें ये सब करने के बजाये ऋषि कपूर का शोक मनाना चाहिये. 

Sonu Sood On Loudspeaker & Hanuman Chalisa Row: अजान और हनुमान चालीसा विवाद पर सोनू सूद ने सुना दी खरी-खरी

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि अपने दुखों को कम करने के लिये वो खुद को प्रोजेक्ट्स और सोशल मीडिया में बिजी कर चुकी हैं. नीतू कपूर का कहना है कि भद्दे कमेंट्स करने वालों को कुछ कहने के बजाये वो ब्लॉक कर देती हैं. इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हासिल करने वाली नीतू कपूर बताती हैं, 'मैं ये सिर्फ इसलिये करती हूं, क्योंकि मुझे इसमें मजा आता है. मैं अपने फॉलोअर्स से प्यार करती हूं और ट्रोल करने वालों को ब्लॉक कर देती हूं.' 

Advertisement

KGF Chapter 2 Box Office Collection: IPL-न्यू रिलीज के बावजूद KGF 2 का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, हिंदी वर्जन ने कमाए 400 करोड़

बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कि 'लोग कहते हैं कि हसबैंड मर गया और ये एंजॉय कर रही है. लोग एक विधवा को रोते हुए देखना चाहते हैं.' दुनिया चाहें कुछ कहे, लेकिन नीतू कपूर ये ठान चुकी हैं कि उन्हें वो हर काम करना है, जो वो करना चाहती हैं. ठीक भी है, क्योंकि कोई इंसान कैसे रहना चाहता है. ये उस पर निर्भर करता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement