Advertisement

'वो तुम्हारे होने वाले बच्चों की मां...', जब ऋषि कपूर ने को रणबीर बताई पिता बनने की जिम्मेदारी

दिवंगत एक्टर और रणबीर कपूर के पापा ऋषि कपूर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो रणबीर को एडवाइस दे रहे हैं कि कैसे अपनी होने वाली बीवी और बच्चों का ध्यान रखना है. रणबीर भी वीडियो में उन्हे ध्यान से सुनते देखे जा सकते हैं.

Ranbir RIshi Ranbir RIshi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST
  • ऋषि कपूर का पुराना वीडियो वायरल
  • रणबीर को दिए पेरेंटिंग टिप्स

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंटहुड को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आलिया ने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ सोनोग्राफी की इमेज देखते हुए एक प्यारी सी फोटो शेयर की. इस फोटो को पोस्ट कर आलिया कैप्शन लिखा- 'बेबी, जल्द आ रहा है...'. इस खबर के बाद से ही फैन्स और इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है. आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल 2022 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी, जिसके तीन महीने बाद ही ये खुशखबरी अब सबके सामने है. 

Advertisement

ऋषि कपूर का वीडिया वायरल

भट्ट और कपूर दोनों ही परिवार के लोग इस बात की खुशियां मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर जाहिर भी कर रहे हैं. नीतू कपूर से लेकर सोनी राजदान तक, सब इस नए नन्हे मेहमान के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जो दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर का है. इस वीडियो में ऋषि कपूर एक दिन दादा बनने की बात करते दिख रहे हैं और रणबीर कपूर को एडवाइस दे रहे हैं कि अपनी फ्यूचर वाइफ का कैसे ध्यान रखना है. 

आलिया-रणबीर दो साल के अंदर दोबारा दे सकते हैं  'गुड न्यूज'! कुंडली में है बेटा-बेटी के योग
 

 

वीडियो में ऋषि कपूर कह रहे हैं, ''आपको अपना जीवन जीना है और आपको अपना जीवन उस व्यक्ति के साथ जीना है जो आपकी सोलमेट हैं. आपको बहुत सावधान रहना होगा क्योंकि वह व्यक्ति आपके बच्चों की मां बनने जा रही है. बच्चे के परदादा राज कपूर होंगे और वो मेरे पोते होंगे." 

Advertisement

प्रेग्नेंट आलिया भट्ट को लेने जाएंगे रणबीर कपूर, जानिए हॉलीवुड फिल्म निपटाकर कब लौटेंगी वापस
 

आपको बता दें कि ऋषि कपूर का निधन 2020 में कैंसर से हुआ था. एक्टर लंबे समय से इस बीमारी से लड़ रहे थे. बात करें सोनी राजदान की तो, एक्ट्रेस ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि वो बहुत खुश हैं. रिद्धिमा ने बताया कि रणबीर और आलिया दुनिया के बेस्ट पेरेंट्स बनेंगे. आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल यूके में अपनी हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग को रैप-अप करने में लगी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement