Advertisement

ऋषि कपूर ने नीतू को टेलीग्राम भेजकर किया था प्रपोज, इंडियन आइडल 12 में हुआ खुलासा

इस वीकेंड दर्शकों को मनोरंजन की सौगात मिलने वाली है, क्योंकि मंच पर नीतू कपूर मेहमान बनकर पहुंचेंगी. अपने पति ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर पहली बार मंच पर आएंगी. यह एपिसोड ऋषि और नीतू कपूर स्पेशल होगा. 

ऋषि कपूर और नीतू कपूर ऋषि कपूर और नीतू कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

संगीत हर दौर में बदला है, लेकिन एक चीज जो नहीं बदली, वो है संगीत के प्रति लोगों का प्यार. संगीत को कोने-कोने में फैलाने में हमारी म्यूजिक इंडस्ट्री का खास रोल रहा है. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल ने भी संगीत को एक नई दिशा दी और अब इसके 12वें सीजन के साथ इसके प्रति दीवानगी पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है. इस वीकेंड से इंडियन आइडल रात 9:30 बजे के नए समय पर दिखाया जाएगा. 

Advertisement

इस वीकेंड दर्शकों को मनोरंजन की सौगात मिलने वाली है, क्योंकि मंच पर नीतू कपूर मेहमान बनकर पहुंचेंगी. अपने पति ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर पहली बार मंच पर आएंगी. यह एपिसोड ऋषि और नीतू कपूर स्पेशल होगा. 

दानिश की परफॉरमेंस से खुश हुईं नीतू

इस दौरान दानिश और नचिकेत ने 'बचना ऐ हसीनों' और 'छूकर मेरे मन को' जैसे गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. उनकी परफॉर्मेंस के बाद नीतू ने बताया कि वो ऋषि कपूर के खेमे में शामिल थीं और लड़कियों को इम्प्रेस करने में तब तक उनकी मदद करती रहीं, जब तक कि उन्होंने आपस में डेटिंग शुरू नहीं कर दी. उन्होंने यह भी बताया कि ऋषि कपूर को वो बहुत क्यूट और स्वीट लगती थीं और वो एक दूसरे को बॉब कहकर बुलाते थे. दोनों ने एक दूसरे को यही खास निकनेम दिया हुआ था.

Advertisement

ऋषि ने टेलीग्राम से किया था प्रपोज

नीतू ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए यह भी बताया कि ऋषि कपूर ने उन्हें टेलीग्राम भेजकर प्रपोज किया था. उन्होंने बताया, "ऋषि कपूर उस समय पेरिस में थे और मैं कश्मीर में शूटिंग कर रही थी. अचानक मुझे ऋषि का टेलीग्राम मिला कि वो मुझे बहुत मिस करते हैं और मुझसे प्यार करते हैं." नीतू कपूर ने आगे कहा, "आज दानिश की परफॉर्मेंस में मैं ऋषि की झलक देख सकती थी, क्योंकि वो भी आपकी तरह पूरे दिल से परफॉर्म करते थे. यहां तक कि आपके लुक्स भी ऋषि से काफी मिलते-जुलते हैं."

बता दें कि हाल ही में नीतू कपूर ने बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी संग मिलकर ऋषि कपूर की 11 महीने की प्रेयर रखी थी. ऋषि का निधन 30 अप्रैल 2020 को कैंसर से लंबी जंग के बाद हो गया था. सीनियर एक्टर के गुजरने पर बॉलीवुड में शौक पसर गया था और सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement