Advertisement

'तू बहुत पछताएगा', Shamshera करने से पहले रणबीर को पिता ऋषि कपूर ने दी थी वॉर्निंग

'शमशेरा' के ट्रेलर में रणबीर कपूर को डाकू के रोल में देखकर फैन्स बहुत हैरान हुए. ये रोल करने में रणबीर को इतनी मेहनत लगी कि उन्होंने डायरेक्टर करण मल्होत्रा के साथ काम करने को 'बुरा सपना' कह डाला. लेकिन गलती रणबीर की थी, क्योंकि उन्होंने अपने पिता ऋषि कपूर की एक वॉर्निंग नहीं मानी जो उन्होंने 'शमशेरा' करने से पहले उन्हें दी थी!

ऋषि कपूर और रणबीर कपूर ऋषि कपूर और रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अगली फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) 22 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. इसमें रणबीर के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद किया गया है और डायरेक्टर करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) के इस नए प्रोजेक्ट में एक धमाकेदार एंटरटेनर के सभी गुण नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

फिल्म की प्रोमोशन में पूरे जोर के साथ जुटे रणबीर ने एक नए इंटरव्यू में बताया है कि 'शमशेरा' करने से पहले उनके डैडी ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने उन्हें बहुत तगड़ी वार्निंग दी थी. ऋषि जी करण के साथ फिल्म 'अग्निपथ' (2012) में काम कर चुके थे.

करण ने उनसे रौफ लाला का नेगेटिव किरदार जिस शानदार तरीके से करवा डाला, उसे देखकर जनता को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ था. अब करण ने अभी तक रोमांटिक रोल्स में नजर आए रणबीर को स्क्रीन पर डाकू बना दिया है.

रणबीर के लिए ऋषि कपूर की वार्निंग

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए रणबीर ने कहा, "उन्होंने मुझे वार्निंग देते हुए कहा था- 'तू बहुत पछताएगा. करण मल्होत्रा बहुत सख्त डायरेक्टर है. बहुत सारे टेक्स लेता है. बड़ा तड़पाता है. तो तैयार रहना!' आज जब हम फिल्म देखते हैं तो लगता है वो मेहनत वसूल हो गई. हालांकि, उनकी फिल्म पर काम करना बुरे सपने जैसा था. मेरे लिए, वाणी के लिए और हम सभी के लिए ये फिल्म शारीरिक रूप से सबसे ज्यादा थका देने वाली रही. हम धूल से ढंके हुए थे. मुंबई की कड़ी गर्मी में ऊनी कपड़ों में शूट कर रहे थे. मेरी घनी दाढ़ी भी थी. हमें एक्शन करना था. तो ये बहुत मुश्किल था.

Advertisement

रणबीर से गुस्सा निकलवाने में डायरेक्टर को लगी बहुत मेहनत 

रणबीर ने बताया कि 'शमशेरा' में एक्शन, रोमांस, कॉमेडी सबकुछ है लेकिन उनके लिए जो एक चीज करना सबसे ज्यादा चैलेंजिंग रहा वो था एग्रेशन दिखाना. उन्होंने बताया, "मैंने कभी ऐसा गुस्सैल, एक्शन भरा रोल नहीं किया. तो ये मेरे लिए चैलेंजिंग था क्योंकि मैं गुस्सैल आदमी नहीं हूं. मैं बहुत सॉफ्ट, तमीज से बोलने वाला, शांत व्यक्ति हूं. लेकिन सारा गुस्सा बस कहानी में था." 

रणबीर ने आगे कहा कि ऐसी फिल्में एक्टर्स को बहुत कम ही मिलती हैं और वो बहुत शुक्रगुजार हैं कि उन्हें इसमें काम करने का मौका मिला.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement