Advertisement

Mister Mummy Posters Out: Genelia DSouza संग प्रेग्नेंट Riteish Deshmukh! मिलिए मिस्टर मम्मी से

ऐसा कहा जाता है कि बच्चे को जन्म देना सबसे कठिन अनुभवों में से एक है. सोचिए क्या होगा जब एक आदमी प्रेगनेंट हो जाए तो? रितेश और जेनेलिया देशमुख की जोड़ी के साथ रोलर कोस्टर राइड के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि यह जोड़ी अब फिल्म मिस्टर मम्मी में नजर आने वाली है.

रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST
  • रितेश की नई फिल्म का पोस्टर आउट
  • जेनेलिया डिसूजा संग आएंगे नजर

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. उनकी नई फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर्स रिलीज हुए हैं. मूवी का नाम है मिस्टर मम्मी. पोस्टर्स में जेनेलिया ही नहीं रितेश भी प्रेग्नेंट नजर आते हैं.

मजेदार हैं रितेश-जेनेलिया की नई फिल्म के पोस्टर्स

भूषण कुमार और हैक्टिक सिनेमा प्राइवेट लिमिटेड की इस नई पेशकश मिस्टर मम्मी में रितेश और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में दिखेंगे. ऐसा कहा जाता है कि बच्चे को जन्म देना सबसे कठिन अनुभवों में से एक है. सोचिए क्या होगा जब एक आदमी प्रेगनेंट हो जाए तो? रितेश और जेनेलिया देशमुख की जोड़ी के साथ रोलर कोस्टर राइड के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि यह जोड़ी अब फिल्म मिस्टर मम्मी में नजर आने वाली है.

Advertisement

Pushpa में Allu Arjun का सिग्नेचर हैंड स्टेप Shehnaaz Gill से किया गया था कॉपी? देखें सबूत
 

भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म

इस कॉमेडी ड्रामा की पंच लाइन निश्चित रूप से लोगों को गुदगुदाएगी और इसकी कॉमिक टाइमिंग देखने लायक होगी. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है, जिनकी विचारधारा बच्चे की बात आने पर एक दूसरे से बिलकुल अलग हो जाती है. लेकिन नियति ने इन चाइल्डहुड स्वीटहार्ट के लिए कॉमेडी, ड्रामा, खुलासे और एहसासों की ऊबड़-खाबड़ सवारी के साथ कुछ और ही योजना बनाई है.

छोटे से अपार्टमेंट में रहने वाले Salman Khan हैं इन आलीशान प्रॉपर्टी के मालिक, हैरान कर देगी कीमत

शाद अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, शाद अली और शिव अनंत करेंगे. इस कॉमेडी ड्रामा के पोस्टर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. प्रेग्नेंट रितेश और जेनेलिया का लुक देख आपकी हंसी नहीं थमेगी. दोनों 12 साल बाद साथ आए हैं. सोचिए जब पोस्टर्स  इतने धमाल हैं तो फिल्म कितनी शानदार होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement