Advertisement

जब दर्द में होकर, अस्पताल से सीधा सेट पर आकर 'रॉकस्टार' का शूट करते थे शम्मी कपूर

इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' सुपरहिट फिल्म है. उस फिल्म में रणबीर का किरदार सभी को याद है लेकिन लेजेंडरी एक्टर शम्मी कपूर का किरदार भी अनोखा था. उन्होंने फिल्म में कैमियो किया था जिसकी शूटिंग के दौरान उन्हें बहुत परेशानियों से गुजरना पड़ा था.

इम्तियाज अली, शम्मी कपूर इम्तियाज अली, शम्मी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने अपने करियर में कई सारी फिल्में डायरेक्ट की हैं जिसे ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है. 'जब वी मेट', 'लव आज कल', 'रॉकस्टार', 'तमाशा', 'हाइवे', 'चमकीला' ये वो फिल्में हैं जिसे लोगों ने खूब देखा और सराहा. उनके के बारे में ऐसा कहा जाता है कि लोगों को उनकी फिल्में थोड़े समय के बाद जाकर समझ आती है. लेकिन इन सभी से परे होकर एक फिल्म 'रॉकस्टार' थी जिसने थिएटर्स में आते ही अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया था. 

Advertisement

जब 'रॉकस्टार' में दिखे थे लेजेंडरी शम्मी कपूर

'रॉकस्टार' में रणबीर की परफॉरमेंस देखकर हर कोई दंग रह गया था. उस समय तक उन्होंने काफी रोमांटिक फिल्में ही की थीं. लेकिन 'रॉकस्टार' जैसी इंटेन्स और सीरियस फिल्म वो पहली बार कर रहे थे और उन्होंने निराश नहीं किया. लगभग हर एक्टर फिल्म के अंदर असरदार दिखा. लेकिन एक सरप्राइज किसी ने भी नहीं सोचा था और वो थे दिवंगत लेजेंडरी एक्टर शम्मी कपूर. उनके फैंस उन्हें इस फिल्म में काफी समय के बाद देख रहे थे. उन्होंने उस्ताद जमील खान का किरदार निभाया था.

'रॉकस्टार' में लेजेंड शम्मी कपूर

वो अपने पोते एक्टर रणबीर कपूर के साथ फिल्म में जुगलबंदी करते भी नजर आए थे. लेकिन शम्मी कपूर के लिए ये शूट उतना आसान नहीं था. इस बात का खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने एक इंटरव्यू में किया. इम्तियाज ने बताया कि शम्मी कपूर 'रॉकस्टार' की शूटिंग के दौरान बहुत बीमार थे और काफी दर्द में रहते थे. उनकी फिल्म में लेजेंडरी स्टार के सीन्स काफी कम थे लेकिन उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है.

Advertisement

इम्तियाज ने कहा, 'नहीं मुझे उनके सीन्स कम होने का कोई मलाल नहीं है क्योंकि मुझे लगता है कि जो संतुलन है वो एकदम ठीक बैठा है. और मुझे मालूम था शम्मी जी सेट पर एक-एक सीन शूट करते समय किस दर्द से गुजर रहे थे. वो उस दौरान बहुत दर्द में थे और मैं इन सब में नहीं जाना चाहता कि उनके लिए उस पल वहां मौजूद रहना कितना दर्दनाक था. और ये उनका आशीर्वाद था कि वो फिल्म में मौजूद थे और उन्होंने उसे सबकुछ दिया.'

'रॉकस्टार' के दौरान दर्द में थे शम्मी कपूर, लेकिन हिम्मत नहीं हारे

इम्तिाज ने आगे बताया कि शम्मी कपूर उनकी फिल्म के सेट पर सीधा हॉस्पिटल से आया करते थे. उनका एक सीन था जिसमें उन्हें एक डायलॉग बोलना था मगर क्योंकि वो काफी दर्द में थे, तो उनसे वो सीन नहीं हो पाया. उन्होंने बताया, 'मुझे मालूम था कि वो सेट पर सीधा हॉस्पिटल से आए हैं और वो कितने दर्द में दिख रहे हैं. लेकिन एक शॉट था जिससे मैं एक डायरेक्टर के तौर पर खुश नहीं था क्योंकि उनसे चेहरे पर काफी दर्द दिखाई दे रहा था जो मुझे नहीं चाहिए था.' 

'रॉकस्टार' में लेजेंड शम्मी कपूर

'मैं उनके पास गया और उनसे कहा क्योंकि मुझे लगा शम्मी जी वो एक्टर नहीं है जिन्हें आप बोलो कि वाह शम्मी जी क्या शॉट है. ये झूठ है. मैं उनके पास गया और कहा कि शम्मी जी शॉट बहुत अच्छा है लेकिन आपके चेहरे पर दर्द दिख रहा है. मैं इस टेक से भी खुश हूं. उन्होंने थोड़ी देर नीचे देखा और कहा कि ठीक है एक और करते हैं. और फिर उन्होंने 30 सेकंड लिए, अपने चेहरे से वो दर्द हटाया और वो शॉट दिया. कभी-कभी लोग देखते नहीं कि एक एक्टर कितनी मेहनत करता है. मैं खुश हूं कि फिल्म में उनके कुछ ही सीन्स हैं और वो सभी रणबीर के साथ हैं.'

Advertisement

'रॉकस्टार' वो आखिरी फिल्म थी जिसमें दिवंगत शम्मी कपूर ने काम किया था. उनका देहांत 14 अगस्त 2011 को हुआ था. और उसी साल 'रॉकस्टार' भी 11 नवंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी एक लड़के जॉर्डन की थी जो सिंगिग में कुछ करना चाहता है लेकिन उसके घर वाले उसे सपोर्ट नहीं करते. वो गाना गाता है और सभी को इंप्रेस करता है लेकिन उसकी जिंदगी तब बदलती है जब वो एक लड़की से प्यार कर बैठता है. फिर उस पल से जॉर्डन के रॉकस्टार बनने तक की कहानी है फिल्म 'रॉकस्टार'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement