Advertisement

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani First Review: जबरदस्त फैमिली ड्रामा है रणवीर-आलिया की फिल्म, फिर चलेगा ऑडियन्स पर करण जौहर का जादू

Rocky aur rani ki prem kahani First Review: फिल्म भले ही 28 जुलाई को रिलीज होगी, लेकिन स्क्रीनिंग के बाद से ही फिल्म के रिव्यू आने शुरू हो गए हैं. रॉकी और रानी... से करण जौहर भले ही 7 साल बाद डायरेक्शन कर रहे हो, लेकिन अब तक आए रिव्यू बता रहे हैं कि उनकी चमक फीकी नहीं पड़ी है.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का फर्स्ट रिव्यू रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का फर्स्ट रिव्यू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

करण जौहर की मच-अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन फिल्म के रिव्यूज आने अभी से शुरू हो गए हैं. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने कुछ कट्स और U/A सर्टिफिकेशन के साथ पास कर दिया है. वहीं 25 जुलाई को मेकर्स ने फिल्म की बिग स्क्रीनिंग भी ऑर्गनाइज की, जिसमें तकरीबन आधा बॉलीवुड शामिल हुआ. बड़ी बात ये कि हर किसी को ये फिल्म पसंद आई. सेलेब्स समेत सेल्फ प्रोक्लेम्ड फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान तक ने करण की फिल्म को एंटरटेनर बताया.  

Advertisement

फैमिली ड्रामा है करण की फिल्म
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को पहला रिएक्शन केआरके से मिला है. आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन ये सच है. केआरके ने फिल्म को ब्रिलिएंट बताया है. केआरके ने फिल्म का रिव्यू देते हुए दो ट्वीट किए. इसमें लिखा- कई लोगों ने लंदन, मॉरिशियस, सिंगापुर के सेंसर बोर्ड ऑफिस में इस फिल्म को देखा है. उनके मुताबिक ये एक ब्रिलिएंट फिल्म है, पूरी एंटरटेनमेंट के साथ और ये सबसे बड़ी हिट होने वाली है. इसी के साथ कमाल ने एक और ट्वीट कर लिखा- बीती रात हुई स्क्रीनिंग में कई लोगों ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म को देखा और उन्हें ये बहुत अच्छी लगी. कई लोगों के मुताबिक, ये एक बहुत अच्छी फिल्म है और इसमें भरपूर फैमिली ड्रामा है. ये बॉक्स ऑफिस हिट साबित होगी. 

Advertisement
 

रणबीर का पहला रिव्यू
राहा की डिलीवरी के बाद आलिया की ये पहली फिल्म रिलीज हो रही है. इस फिल्म को लेकर पति रणबीर कपूर भी काफी एक्साइटेड हैं. कल हुई स्क्रीनिंग में वो भी टीम रानी का टैग लगाए आलिया को सपोर्ट करने पहुंचे थे. फिल्म को देखकर उन्होंने भी काफी अच्छा रिएक्शन दिया. रणबीर पूरी मूवी की फिल्मिंग के दौरान भी गानों और सीन्स को लेकर पार्टिसिपेट करते रहे थे. रणबीर ने फिल्म और इसके गाने दोनों को थंब्स अप दिया. 

विक्की-कटरीना का वायरल हुआ रिएक्शन
बॉलीवुड के हॉटेस्ट और लवेबल कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ भी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की स्क्रीनिंग देखने पहुंचे थे. दोनों हाथ में हाथ डाले रेड कार्पेट पर वॉक करते दिखाई दिए थे. इतना ही पैप्स और फैंस की भीड़ से बचाते विक्की कटरीना को प्रोटेक्ट भी स्पॉट हुए. विक्की डेनिम लुक में हैंडसम लगे तो वहीं कटरीना शॉर्ट ड्रेस में बेहद क्यूट लग रही थीं. फिल्म देखने के बाद दोनों ने ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया. विक्की ने कहा- फिल्म बहुत जबरदस्त और शानदार है. 

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से करण जौहर डायरेक्शन में सात साल बाद वापसी कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री में अपने करियर के 25 साल पूरे किए हैं. करण हमेशा से ही अपनी फिल्मों की बड़ी स्टार कास्ट के लिए जाने जाते रहे हैं. रॉकी और रानी... में रणवीर-आलिया के अलावा शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज स्टार्स हैं. फिल्म की कहानी रॉकी और रानी पर बेस्ड है, जहां दोनों ही अलग अलग कल्चर और परिवार से आते हैं. रानी, जो कि एक हाइली-एजुकेटेड बंगाली आत्मनिर्भर पत्रकार है. वहीं रॉकी एक कम औसत दर्जे का जिम-फ्रीक दिल्ली दा पंजाबी मुंडा है, जिसे बॉडी और ब्रांड्स का दिखावा पसंद है. 

Advertisement

सेलेब्स ने तो अपना रिव्यू दे दिया, अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑडियन्स को फिल्म कितनी पसंद आती है. करण का डायरेक्शन और रॉकी-रानी की प्रेम कहानी दर्शकों के दिल पर दस्तक दे पाती है या नहीं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement