Advertisement

'भूल भुलैया 2' से भी कम बुकिंग के साथ थिएटर्स में आई रोहित शेट्टी की 'सर्कस', क्या रणवीर सिंह लगाएंगे फ्लॉप की हैट्रिक?

रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' थिएटर्स में पहुंच चुकी है. रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े के लीड रोल वाली इस फिल्म को पहले दिन उम्मीद से काफी कम ओपनिंग मिलती नजर आ रही है. 'सर्कस' के लिए एडवांस बुकिंग भी उस लेवल से बहुत कम है, जिसकी उम्मीद रोहित शेट्टी की फिल्म से की जाती है. ऐसे में फिल्म का भविष्य क्या होने वाला है?

सर्कस फिल्म सर्कस फिल्म
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

'सिम्बा' के बाद डायरेक्टर रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की जोड़ी अब 'सर्कस' लेकर आई है. शुक्रवार को फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. 'गोलमाल' फ्रैंचाइजी, 'बोल बच्चन' और 'ऑल द बेस्ट' जैसी कॉमेडी फिल्में बना चुके रोहित, एक और कॉमेडी एंटरटेनर बनाएं तो जनता की उम्मीदें तो बंध ही जाएंगी. ऊपर से फिल्म में रणवीर सिंह जैसा जानदार हीरो और संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, सिद्धार्थ जाधव जैसे कॉमेडी के उस्तादों का होना फिल्म का वजन और बढ़ा देता है. 

Advertisement

मगर 'सर्कस' को लेकर जनता का रिस्पॉन्स उस लेवल तक बिल्कुल भी नहीं है, जैसी उम्मीद रोहित शेट्टी-रणवीर सिंह के कॉम्बो से की जाती है. लॉकडाउन के बाद आई रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' ने थिएटर्स को उनकी रौनक वापस दी थी और पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जोरदार कमाई की. वो भी उस दौर में जब देशभर में बहुत जगह थिएटर्स आधी कैपेसिटी पर ही चल रहे थे. लेकिन 'सर्कस' के लिए जनता का रिस्पॉन्स इस बात की टेंशन दे रहा है कि कहीं रोहित शेट्टी की फिल्म, रणवीर सिंह के खाते में एक और फ्लॉप बनकर तो दर्ज नहीं होगी? आइए बताते हैं कैसे:

कमजोर एडवांस बुकिंग 
'सर्कस' का बजट अलग-अलग रिपोर्ट्स के हिसाब से 80 से 100 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है. इस हिसाब से रणवीर सिंह की फिल्म को सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही कम से कम 7-8 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन करना चाहिए था, तब कहीं जाकर पहले दिन इसकी कमाई 15-16 करोड़ तक पहुंचती. 

Advertisement

फिल्मों की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग पर नजर रखने वाली, सैकनिल्क डॉट कॉम के हिसाब से 'सर्कस' ने बिना ब्लॉक सीट्स के, ऑनलाइन बुकिंग से 1.96 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. ब्लॉक सीट्स वो होती हैं, जो बुकिंग शुरू होते ही थिएटर्स रोक लेते हैं और इनकी बुकिंग थिएटर्स के टिकट काउंटर से होती है. ये अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है कि ब्लॉक सीट्स के साथ 'सर्कस' का एडवांस बुकिंग ग्रॉस 3 से 4 करोड़ रुपये के बीच है. 

'भूल भुलैया 2' से बहुत पीछे 
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिसमें से एडवांस बुकिंग ग्रॉस कलेक्शन 6.55 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीट्स के साथ) था. इस साल अक्षय कुमार की बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक 'राम सेतु' ने बिना ब्लॉक सीट्स जोड़े 2.32 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था, जबकि ब्लॉक सीट्स के साथ इसका एडवांस ग्रॉस 4.74 करोड़ था. 

इस हिसाब से बिना ब्लॉक सीट्स जोड़े 'सर्कस' का कलेक्शन 2 करोड़ से भी नीचे रह जाना इस बात का सबूत है कि फिल्म को जनता से बहुत फीका रिस्पॉन्स मिला है. जहां एक्सपर्ट्स को 'सर्कस' से 15-16 करोड़ की ओपनिंग की आस थी, वहीं अब इसका फर्स्ट डे कलेक्शन 10-11 करोड़ की रेंज में होता लग रहा है. 

Advertisement

पिक्चर अभी बाकी है
लॉकडाउन के बाद आई रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे. जबकि फिल्म का एडवांस बुकिंग ग्रॉस 8 करोड़ भी नहीं था. लॉकडाउन के बाद रिलीज हो रही पहली बड़ी फिल्म होने की वजह से 'सूर्यवंशी' को लेकर बहुत कन्फ्यूजन का माहौल था और इसकी बुकिंग भी बहुत लेट शुरू हुई थी, बल्कि कई जगह तो पहले शो से ठीक पहले ही शुरू हुई. लेकिन रोहित शेट्टी के नाम पर जनता को एंटरटेनमेंट का इतना भरोसा था कि लोगों ने सीधा थिएटर्स में जाकर टिकट खरीदे और फिल्म देखी. 

'सर्कस' को हिट होने के लिए ऐसे ही किसी कमाल की जरूरत है. हालांकि फिल्म के रिव्यू भी बहुत अच्छे नहीं आ रहे जिसकी वजह से जनता की दिलचस्पी थोड़ी कम रहने की उम्मीद है. लॉकडाउन के बाद रणवीर सिंह के लीड रोल वाली '83' बड़ी फ्लॉप रही थी और उनकी 'जयेशभाई जोरदार' भी थिएटर्स में अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई. अगर रोहित शेट्टी की 'सर्कस' के साथ भी ऐसा कुछ होता है तो रणवीर के खाते में फ्लॉप फिल्मों की हैट्रिक हो जाएगी.

हालांकि, आंकड़ों के फेवर में न होने के बावजूद फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट्स उम्मीद कर रहे हैं कि रोहित शेट्टी के नाम पर 'सर्कस' को दो अंकों की ओपनिंग तो मिल ही जाएगी और फिल्म 100 करोड़ तक तो पहुंचेगी ही. समस्या यही है कि 'सर्कस' के साथ जितने बड़े नाम जुड़े हैं और जितनी बड़ी ये फिल्म है, 100 करोड़ कमाने से भी इसका कुछ खास भला नहीं होने वाला.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement