Advertisement

साउथ के आगे बॉलीवुड को फीका बताने पर गरजे रोहित शेट्टी, बोले- 'एक साल क्या खराब...'

अपनी फिल्म 'सर्कस' का प्रमोशन करने पहुंचे रोहित से जब बॉलीवुड बनाम साउथ वाले मामले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने तगड़ा ही जवाब दे डाला. रोहित ने कहा कि स्ट्रगल सभी इंडस्ट्रीज कर रही हैं. बॉलीवुड का बस एक साल खराब गुजरा है और लोग इस तरह की बातें करने लगे हैं. जबकि यहां एक से बढ़कर एक आइकॉनिक फिल्में बनी हैं.

रोहित शेट्टी रोहित शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

बॉलीवुड के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक, रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' रिलीज हो रही है. अपनी फिल्मों का जोरदार प्रमोशन करने वाले रोहित इस बार भी पीछे नहीं हैं. हाल ही में रोहित, 'सर्कस' के हीरो रणवीर सिंह और बाकी कास्ट के साथ फिल्म प्रमोट करने पहुंचे थे. पिछले कुछ समय में बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा फीके पड़ रहे बॉलीवुड और शानदार हिट्स दे रही साउथ की फिल्म इंडस्ट्रीज पर बात करते हुए रोहित के अंदर की भावनाएं कुछ ज्यादा ही जोरदार तरीके से बाहर आ गईं. 

Advertisement

बॉलीवुड बनाम साउथ के मामले पर रोहित ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि इस इवेंट पर मौजूद जनता की एनर्जी भी बढ़ गई. रोहित ने कहा कि ये सब एक फेज है और इस समय सभी इंडस्ट्रीज मुश्किल के दौर से गुजर रही हैं. हमें सिर्फ अपनी इंडस्ट्री का ज्यादा पता चल रहा है क्योंकि वो हमारे सामने है. 

क्यों आगे निकला साउथ?
इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित ने द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में कहा, 'पिछले दो साल से हम एक महामारी से गुजरे हैं. हमारी जितनी भी बड़ी फिल्में थीं वो शुरू नहीं हुईं, या बन नहीं पाई. वहां से (साउथ) जो फिल्में आईं, वो बन चुकी थीं.' उन्होंने कहा कि उनकी 'सूर्यवंशी' पहले से बनकर तैयार थी और उसने 50% ऑक्यूपेंसी के साथ चल रहे थिएटर्स में भी जोरदार बिजनेस किया. 

Advertisement

'हमारा एक साल क्या खराब बीता...'
रोहित ने कहा कि जो मैजिक जनता को साउथ की फिल्मों में आजकल ज्यादा दिख रहा है, वो फिर से बॉलीवुड फिल्मों में लौटेगा. रोहित ने बॉलीवुड के फीके बिजनेस पर सवाल करने पर कहा, 'हमने इतने साल एंटरटेन किया और एक साल खराब गया तो आप ही साथ छोड़ रहे हैं.'

इसके बाद रोहित ने जो रफ्तार पकड़ी कि जनता मुंह खोलकर उनका जवाब सुनती रह गई. रोहित ने एक लंबे रैंट में कहा, 'बचपन से अमित जी को देखा होगा आपने, अक्षय कुमार को देखा होगा, अजय देवगन को देखा होगा. देखी होगी आपने अमर अकबर एंथनी, डॉन, शोले, खिलाड़ी. देखी होगी आपने हम आपके हैं कौन, देखी होगी आपने मैंने प्यार किया... देखी होंगी आपने सारी वो फिल्में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी ग़म. देखी होगी आपने सिंघम, सूर्यवंशी, गोलमाल, मुन्नाभाई, लगे रहो मुन्नाभाई, हेराफेरी. शोले हमने बनाई, मुग़ल-ए-आजम हमने बनाई और मदर इंडिया हमने बनाई. एक साल क्या खराब बीता आपलोग पलटी मार रहे हो.' इसके बाद रोहित ने कहा कि बॉलीवुड वाले भी वो लोग हैं जो टाइटैनिक को डूबने नहीं देंगे. वो उड़ा कर इसे आगे ले जाएंगे. 

रोहित ने ये भी कहा कि अब शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' के आने पर थिएटर्स में भीड़ फिर लौटने वाली है. रोहित की खुद की फिल्म 'सर्कस' भी थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. 'सर्कस' में रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस जैसे नामों के साथ तमाम वो कॉमेडी करने वाले एक्टर्स हैं जो रोहित की फिल्मों में खूब नजर आते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement