
फेमस एक्टर रोनित रॉय ने अपनी मेहनत के दम पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई है. रोनित कई टीवी शोज और फिल्मों में भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ चुके हैं. रोनित ने बॉलीवुड इंड्स्ट्री में फिल्म 'जान तेरे नाम' से डेब्यू किया था. फिल्म तो हिट हुई, लेकिन फिर भी उन्हें एक्टर के तौर पर पहचान नहीं मिली थी.
एक इंटरव्यू में रोनित ने बताया कि उन्होंने गलत प्रोजेक्ट्स चुने थे और इस वजह से कई सालों तक उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं था. उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में दूसरी पारी शुरू करने के बारे में भी बात की.
जब डेब्यू फिल्म के बाद रोनित को नहीं मिला काम
Indian Express से बात करते हुए रोनित ने कहा- "जान तेरे नाम 25 हफ्तों तक थिएटर्स में लगी थी. उस समय में यह सिल्वर जुबली जैसा था. सिनेमाघरों में इतने लंबे समय तक चलने वाली डेब्यू फिल्म के बाद कई सारे ऑफर और फिल्में मिलना काफी नेचुरल है. लेकिन दुर्भाग्य से मुझे 3 महीने तक किसी ऑफर के लिए कोई भी कॉल नहीं मिली. मैंने गलत चुनाव किए और इसकी वजह से कई सालों तक मुझे कोई फिल्म करने का मौका भी नहीं मिला."
Bigg Boss 15 में टूटीं रोमांस की हदें, कैमरे के सामने इंटीमेट हुए माइशा-ईशान, किया Kiss
इन 10 फिल्मों में डबल रोल प्ले कर चुके हैं Amitabh Bachchan, क्या आपने देखी?
रोनित ने आगे कहा, "साल 2000 की शुरुआत में मैंने बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ वापसी की थी और साल 2010 में मैंने उड़ान के साथ सिनेमा में वापस की. यह एक जर्नी रही है."
टीवी के सबसे बड़े हिट शो कसौटी जिन्दगी की और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे शोज का हिस्सा बनने पर रोनित ने कहा, " मैं खुद को लकी मानता हूं कि मुझे ये शोज मिले. कसौटी जिंदगी की मेरे करियर का एक टर्निंग पॉइंट रहा है."
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं रोनित रॉय
साल 2010 में उड़ान में काम करने के बाद रोनित कई फिल्म में काम कर चुके हैं. इनमें स्टूडेंट ऑफ द ईयर, 2 स्टेट्स, अगली और काबिल जैसी फिल्में शामिल हैं. वह अब जल्द ही फिल्म शमशेरा में नजर आएंगे. इस फिल्म में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त भी दिखाई देंगे. फिल्म 18 मार्च 2022 को रिलीज होगी.