Advertisement

RRR की टीम ने मनाया 1000 करोड़ कमाई का जश्न, क्यों पार्टी से गायब आलिया भट्ट?

RRR की सक्सेस पार्टी में राम चरण, जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली शामिल हुए थे. उनके अलावा आमिर खान, मकरंद देशपांडे, करण जौहर, अयान मुखर्जी, जॉनी लीवर जैसे सेलेब्स ने भी इस पार्टी में शिरकत की. लेकिन एक चीज जिसपर सभी का ध्यान गया वो थी आलिया भट्ट की गैरमौजूदगी.

जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट, राम चरण जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट, राम चरण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST
  • RRR ने कमाए 1000 करोड़
  • पार्टी में नहीं दिखीं आलिया
  • आमिर खान ने की मस्ती

डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR अपनी रिलीज के बाद से अभी तक रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. इस फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये का बिजनेस दुनियाभर में कर लिया है. ऐसे में राजामौली ने बुधवार शाम फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी. इस पार्टी में फिल्म की स्टारकास्ट से लेकर बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स ने शिरकत की थी. हालांकि फिल्म की हीरोइन आलिया भट्ट कहीं नजर नहीं आईं. 

Advertisement

पार्टी में नहीं पहुंचीं आलिया भट्ट

इस सक्सेस पार्टी में राम चरण, जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली शामिल हुए थे. उनके अलावा आमिर खान, मकरंद देशपांडे, करण जौहर, अयान मुखर्जी, जॉनी लीवर, राखी सावंत के साथ-साथ कई अन्य सेलेब्स भी पार्टी में नजर आए. लेकिन एक बात जो किसी को हजम नहीं हुई, वो थी आलिया भट्ट की गैरमौजूदगी.

आलिया भट्ट को लेकर पहले खबर आई थी कि वह राजामौली से नाराज हैं. कहा जा रहा था कि आलिया और RRR के डायरेक्टर राजामौली के बीच कुछ अनबन चल रही है. इसके चलते आलिया ने फिल्म RRR से जुड़े पोस्ट्स को डिलीट दिया है. साथ ही राजामौली को अपनी इंस्टाग्राम फ्रेंड लिस्ट से हटा दिया है. हालांकि बाद में आलिया ने इन खबरों को खारिज कर सफाई दी थी. 

रिवीलिंग स्कर्ट से परेशान हुईं राखी सावंत, जॉनी लीवर को देखते ही छिपाने लगीं कट

Advertisement

आलिया ने खबरों पर दिया था जवाब

उन्होंने रिक्वेस्ट की थी कि उनके बारे में यूं ही बातें ना बनाई जाएं. साथ ही आलिया ने साफ कर दिया था कि उनके और राजामौली के बीच कोई अनबन नहीं है. उन्होंने कहा था कि राजामौली और RRR की टीम के साथ काम करने उनका सौभाग्य था. उन्हें इस फिल्म में काम करते हुए बिताए हर एक पल से प्यार है. वैसे आलिया भट्ट की शादी की खबरें भी काफी दिनों से आ रही हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि शादी की तैयारियों के चलते वह बिजी हैं.

आमिर खान ने पार्टी में की मस्ती

RRR की सक्सेस पार्टी में आमिर खान काफी मस्ती करते नजर आए. आमिर के कई वीडियो वायरल हो गए हैं. इनमें आमिर खान एक्टर मकरंद देशपांडे संग मस्ती करते और उनसे बात करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा आमिर, राजामौली और अयान मुखर्जी से भी मिलते और बात करते देखे जा सकते हैं. आमिर खान ने एक्ट्रेस राखी सावंत के साथ भी रेड कारपेट पर पोज दिए थे. 

RRR की सफलता के बाद बनेगा फिल्म का सीक्वल? जानें क्या बोले राजामौली

फिल्म RRR की बात करें तो यह 25 मार्च को दुनियाभर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं इसके हिंदी वर्जन ने भी 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म में कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू की काल्पनिक कहानी को दिखाया गया है. इसमें रमा चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रिया सरन सहित अन्य एक्टर्स ने काम किया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement