Advertisement

RRR की सफलता के बाद बनेगा फिल्म का सीक्वल? जानें क्या बोले राजामौली

राजामौली की फिल्म आरआरआर ने सफलता का इतिहास रच दिया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई करती जा रही है. फिल्म अब 1000 करोड़ क्लब में पहुंच चुकी है. 

रामचरण-एनटीआर जूनियर रामचरण-एनटीआर जूनियर
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • मुंबई में हुई आरआरआर की सक्सेस पार्टी
  • आमिर खान, जावेद अख्तर, करण जौहर ने की शिरकत

RRR के हजार करोड़ क्लब में पहुंचने के मौके पर मुंबई में ग्रैंड सक्सेस पार्टी रखी गई थी. जहां फिल्म की स्टारकास्ट रामचरण, जूनियर एनटीआर और डायरेक्टर राजामौली प्रोड्यूसर जयंतीलाला गाडा मौजूद थे. कई बॉलीवुड सितारों ने इस पार्टी में शिरकत की. जावेद अख्तर, करण जौहर, आमिर खान जैसे कई स्टार्स ने फिल्म की तारीफ की. हालांकि इस पार्टी में आलिया भट्ट और अजय देवगन की मौजूद नहीं थे. 

Advertisement

इस पार्टी में रामचरण नंगे पांव ही पहुंचे थे. मीडिया को अड्रेस करते हुए आरआरआर  फिल्म से टेकअवे पर रामचरण का कहना है, मैं इस फिल्म से भीम के साथ अपनी जर्नी लेकर जाऊंगा. जूनियर एनटीआर के साथ जो मेरा सफर रहा,उसे बयां नहीं किया जा सकता है. यह मेरे साथ जिंदगीभर रहेगा. वहीं अपने फेवरेट सीन पर एनटीआर और रामचरण दोनों कहते हैं, हमारा फेवरेट सीन इंटरवल वाला था. जहां जानवर के साथ भीम कूदते हैं.

कई लोगों ने रामचरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एनटीआर जूनियर पर भारी पड़े. इस पर रामचरण ने कहा, मैं इन सबपर यकीन नहीं करता. मुझे लगता है कि हम दोनों ने ही इसे बड़ी खूबसूरती से निभाया है. 

आरआरआर की सीक्वल पर राजामौली कहते हैं, किसी भी फिल्म का सीक्वल बनाना खुशी की बात है, केवल इसलिए नहीं कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस अचीव किया है. बल्कि इसलिए क्योंकि मैं अपने इन दो एक्टर्स के साथ सेट पर ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार पाऊंगा. हालांकि यह सब वक्त पर छोड़ दिया है, आगे देखते हैं क्या होता है. 

Advertisement

खिलाड़ी कुमार-खान तिकड़ी से कम नहीं साउथ स्टार्स, हाईएस्ट पेड एक्टर्स की फीस सुन उड़ेंगे होश

 

 

 

रामचरण और जूनियर एनटीआर 20वीं सदी के जय वीरू बन चुके हैं 

स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुचे जावेद अख्तर कहते हैं, बहुत कम फिल्में, स्टार्स और डायरेक्टर्स हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं. ऐसा इसलिए नहीं होता है कि उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बहुत पैसे कमाए हैं, पैसा तो सेकेंडरी हो जाता है, वो इसलिए याद किए जाते हैं कि उन्होंने अपने करियर में कुछ ऐसा किया है, जो कोई और कर ही नहीं सकता था या पहले ऐसा हुआ नहीं था. राजामौली जी आपको एक हजार करोड़ के कमाई को लेकर बधाई लेकिन यकीन मानें आज से बीस साल बाद वे आपके कलेक्शन नहीं बल्कि आपको और आपके क्राफ्ट को याद रखेंगे. मैंने पिछली रात ही फिल्म देखी है और काफी शॉक्ड हूं. आपने जिस तरह से इस कहानी को कही है, वो देश का कोई भी डायरेक्टर नहीं कर सकता है. आपको और पूरी टीम को बधाई. यह फिल्म गेम चेंजर है, और हां, आपने 20वीं सदी को भीम और राम के रूप में एक नया जय वीरू दे दिया है. 

KGF स्टार Yash ने नहीं देखी The Kashmir Files, बोले- देखना चाहता हूं लेकिन...

Advertisement

करण जौहर फिल्म की तारीफ में कहते हैं, मैं जीनियस के सामने खड़ा हूं. जब मैंने पहली बार बाहुबली देखी थी, तो मैंने यह कहा था कि इस तरह की कहानी और विजुअल मैंने पहले कभी नहीं देखे. . फिर बाहुबली 2 आई, तो इससे एक लेवल ऊपर. जब आरआरआर आई, तो फिर लगा ये आदमी क्या कर रहा है. यह टैलेंट रेयर है, यह देश के सबसे बड़े फिल्म मेकर बन चुके हैं. मैं उनके विजन और मिशन की तहे दिल से सम्मान करता हूं. राजामौली लोगों को इंस्पायर करते हैं. मैं राजामौली और जावेद जी के बीच खड़ा हूं, यह कभी नहीं भूलने वाला पल है. 

नहीं देख पाया हूं फिल्म आमिर खान 

इस मौके पर आमिर खान भी शिरकत करने पहुंचे थे. हालांकि आमिर ने सच कबूलते हुए कहा कि वे अभी तक फिल्म नहीं देख पाए हैं. आमिर कहते हैं, लाल सिंह चड्ढा की वजह से बिजी हूं, फिल्म नहीं देख पाया था. लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. मैं वक्त निकाल कर फिल्म जरूर देखूंगा. 


TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement