
RRR Box Office Collection: डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. पिछले दो हफ्तों से जारी फिल्म के धुंआधार कमाई पर ब्रेक लगाना जैसे नामुमकिन है. फिल्म का कलेक्शन इंडियन समेत वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 16वें दिन भी बरकरार है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के हिंदी वर्जन के 16वें दिन का कलेक्शन शेयर किया है. लिखा-'RRR अपनी रफ्तार कम करने से इनकार करता है, तीसरे शुक्रवार भी RRRock सॉलिड है...मास सर्किट्स में लोगों को लुभाना जारी है...आज और कल (थर्ड शनिवार-रविवार) और भी बड़े आंकड़ों की उम्मीद है...शुक्रवार 5 करोड़, कुल- 213.59 करोड़ #Indiabiz.' ये तो रहे इंडियन बॉक्स ऑफिस के आंकड़े. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी RRR की धूम है.
लेडीज संगीत से लेकर विदाई तक, शादी के लिए परफेक्ट हैं Ranbir Kapoor-Alia Bhatt के ये गाने
वर्ल्डवाइड कलेक्शन
एक रिपोर्ट के मुताबिक RRR ने 16वें दिन वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 12.43 करोड़ का कलेक्शन किया है. ऐसे में पहले और दूसरे हफ्ते की कमाई को मिलाकर 16वें दिन RRR ने 981.67 करोड़ कमाई की है.
बाहुबली के बाद RRR ने साबित की राजामौली की काबिलियत
डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने साबित कर दिया है कि वे बॉक्स ऑफिस के बादशाह हैं. पिछली बार बाहुबली और अब RRR से राजामौली ने अपनी काबिलियत का बेहतरीन परिचय दिया है. उनकी फिल्म को हर तरफ से प्रशंसा मिल रही है. इस फिल्म में रामचरण, Jr NTR के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन भी हैं.
फिल्म में आलिया ने रामचरण के अपोजिट काम किया है. उन्होंने फिल्म में कम जगह मिली है, पर आलिया ने इस छोटे से स्क्रीन स्पेस में भी अपनी छाप छोड़ी है. वहीं अजय देवगन, रामचरण के पिता के रूप में नजर आए. उन्होंने एक सेनानी का रोल निभाया है. अजय ने भी कम स्क्रीन स्पेस में दमदार रोल निभाया है.