Advertisement

RRR Box Office Collection Day 3: 500 करोड़ का बेंचमार्क सेट करने को तैयार है RRR, वीकेंड पर हुई अच्छी कमाई

RRR की पहले और दूसरे दिन की मुकाबले के तीसरे दिन की कमाई में इजाफा हुआ है. पहले वीकेंड में ही RRR बेंचमार्क सेट करने को तैयार है. फिल्म ने ओपेनिंग डे पर 200 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.

Jr. NTR, राम चरण Jr. NTR, राम चरण
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • संडे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनीं
  • वीकेंड पर फिल्म का जबरदस्त कलेक्शन

इस समय फिल्मी फैंस को बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़ कर बेहतरीन फिल्मों का तोहफा मिल रहा है. तीन हफ्ते पहले द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) रिलीज हुई. वहीं अब एस. एस. राजामौली (S.S Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) की धूम है. यूं तो सिनेमाजगत में एस. एस. राजामौली का नाम ही काफी है. पर उनकी फिल्म RRR सबकी उम्मीदों से ज्यादा कमाई करती दिख रही हैं. आइये जानते हैं कि फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन कितना का कलेक्शन किया. 

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर RRR का दबदबा
बड़े पर्दे पर फैंस को राम चरण (Ram Charan) और Jr. NTR की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करने के बाद RRR ने संडे को भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, वीकेंड पर राम चरण और Jr. NTR स्टारर फिल्म ने 31.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. रुकिये असली सरप्राइज मिलना बाकी है. 

Oscars 2022: हाथ में ऑस्कर-आंखों में आंसू, भावुक Will Smith बोले 'प्यार पागलों वाली हरकतें करवा ही देता है'

तो जी रियल सरप्राइज ये है कि कोविड 19 के दौरा में अब तक जितनी भी बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, उनमें से RRR सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, रिलीज के वक्त सूर्यवंशी ने रविवार को 26.94 करोड़ कमाये थे. वहीं 83 ने 17.41 करोड़, गंगूबाई ने 15.30 करोड़ और द कश्मीर फाइल्स ने 15.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. यानी इन फिल्मों के मुकाबले राजामौली की फिल्म ने संडे को उम्दा कमाई का नया रिकॉर्ड बना डाला है. 

Advertisement

'दिनभर शराब पीना, सेक्स का एड‍िक्शन, आने लगी उल्ट‍ियां,' कभी ऐसा रहा Will Smith का हाल

पहले और दूसरे दिन के मुकाबले इजाफा
RRR की पहले और दूसरे दिन की मुकाबले के तीसरे दिन की कमाई में इजाफा हुआ है. पहले वीकेंड में ही RRR बेंचमार्क सेट करने को तैयार है. फिल्म ने ओपेनिंग डे पर 200 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. अब उसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए  RRR 500 करोड़ का बेंचमार्क पहले वीकेंड में सेट करने जा रही है. ये तो बस शुरूआत है. आगे-आगे देखिये होता है क्या. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement