Advertisement

RRR Box Office Collection Day 4: पहले सोमवार RRR की डबल डिजिट में कमाई, 100 करोड़ क्लब में एंट्री जल्द

RRR हिंदी ने पहले दिन 19 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. ओपनिंग वीकेंड में फिल्म का कुल कलेक्शन 74.50 करोड़ रहा. फिल्म ने सोमवार को 17 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल कमाई 4 दिन में 92 करोड़ हो गई है. इसका मतलब मूवी 100 करोड़ कमाने से कुछ कदम दूर है.

जूनियर एनटीआर-राम चरण जूनियर एनटीआर-राम चरण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • जूनियर एनटीआर की एक्टिंग के कायल फैंस
  • आरआरआर का तगड़ा कलेक्शन
  • जल्द कमाएगी 100 करोड़

एसएस राजामौली की फिल्म RRR का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है. ओपनिंग वीकेंड में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद फिल्म ने पहले सोमवार को 17 करोड़ का बिजनेस किया.

RRR ने पहले वीकडेज कितने कमाए?

RRR के हिंदी वर्जन का डंका बज रहा है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को 17 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल कमाई 4 दिन में 92 करोड़ हो गई है. इसका मतलब मूवी 100 करोड़ कमाने से कुछ कदम दूर है. अगर इसे RRR के शुक्रवार के कलेक्शन से कंपेयर करें तो कमाई में 10-15 प्रतिशत की हल्की सी गिरावट देखने को मिलती है. मॉर्निंग कलेक्शन में 30 फीसदी की गिरावट देखने के बाद फिल्म ने बाद के शोज से अच्छी कमाई की. शुक्रवार से ज्यादा फुटफॉल मल्टिप्लेक्सेस में सोमवार को देखने को मिले. 

Advertisement

Will Smith के थप्पड़ कांड पर Salman Khan का रिएक्शन, बोले- ह्यूमर मर्यादा में...
 

वर्ल्डवाइड कमाए 500 करोड़

फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में टिकटों के बढ़े दाम भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. गुजरात, राजस्थान, यूपी में फिल्म  का कलेक्शन ग्राफ स्थिर रहा है. लेकिन एनसीआर और पंजाब में फिल्म की कमाई गिरी है. इन सेक्टर्स में 25 फीसदी गिरावट के बावजूद फिल्म का कलेक्शन अच्छा है. RRR सोमवार को डबल डिजिट में कमाई करने में सफल रही है. फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 500 करोड़ के पार हो गया है. RRR ने 223 करोड़ के साथ वर्ल्डवाइड ओपनिंग की थी. 

Oscar 2022 Slap Incident: Will Smith ने Chris Rock से मांगी माफी, बोले- 'मैंने हद पार की...शर्मिंदा हूं'
 

RRR हिंदी ने पहले दिन 19 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. ओपनिंग वीकेंड में फिल्म का कुल कलेक्शन 74.50 करोड़ रहा. राम चरण और जूनियर एनटीआर की पावर पैक्ड परफॉर्मेंस लोगों का दिल जीत रही है. उनकी उम्दा एक्टिंग को देख दोनों की हिंदी बेल्ट में तगड़ी फैन फॉलोइंग हो गई है. एसएस राजामौली के डायरेक्शन ने एक बार फिर साबित किया है क्यों के इंडियन सिनेमा के टॉप डायरेक्टर हैं.

Advertisement

देखना होगा फर्स्ट वीक में RRR कितना कलेक्शन करती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement