Advertisement

RRR Box Office Collection Day 5: 100 करोड़ के पार RRR, Baahubali के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ने की ओर, 200 करोड़ अगला टारगेट

RRR एसएस राजामौली की हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड बाहुबली- द बिगिनिंग और बाहुबली-  द कनक्लूजन ने बनाया था. दूसरी तरफ, RRR रामचरण और जूनियर एनटीआर की पहली 100 करोड़ी हिंदी फिल्म है. जानें फिल्म ने 5वें दिन कितनी कमाई की.

RRR का पोस्टर RRR का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • RRR ने कमाए 100 करोड़
  • वर्ल्डवाइड ओपनिंग वीकेंड में कमाए 500 करोड़
  • राजामौली ने किया है डायरेक्ट

बाहुबली के बाद डायरेक्टर एसएस राजामौली ने एक बार फिर साबित कर दिया क्यों वे इंडियन सिनेमा के टॉप डायरेक्टर में शुमार किए जाते हैं. RRR रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर कमाई ने नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 5 दिन में 107.59 करोड़ की कमाई कर ली है. 

5 दिन में RRR की दमदार कमाई

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, RRR ने पांचवे दिन यानी मंगलवार को 15.02 करोड़ का कलेक्शन किया. 5 दिन में राजामौली की फिल्म RRR का हिंदी वर्जन में कुल कलेक्शन 107.59 करोड़ हो गया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डोमिनेट कर रही है. हिंदी मास सर्किट जैसे दिल्ली, गुजरात, यूपी, बिहार, राजस्थान में फिल्म RRR का दबदबा है. राजामौली की ये फिल्म पर 200 करोड़ की तरफ बढ़ रही है.

Advertisement

Will Smith के 'थप्पड़ कांड' पर पत्नी Jada Pinkett Smith ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
 

बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ेगी RRR

RRR ने 19 करोड़ के साथ खाता खोला था. इसके बाद से फिल्म की कमाई का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म ने 4 दिनों में 91.50 करोड़ की कुल कमाई की. अब 5वें दिन यानी मंगलवार की कमाई मिलाने के बाद RRR के हिंदी वर्जन की कमाई 100 करोड़ के पार पहुंच गई है. पॉजिटिव वर्ड माउथ का मूवी को जबरदस्त फायदा हो रहा है. अगर फिल्म की कमाई की यही रफ्तार जारी रहेगी तो RRR कई सारे नए रिकॉर्ड सेट कर देगी. RRR बाहुबली- द बिगनिंग के लाइफटाइम बिजनेस को पहले हफ्ते में पार कर लेगी.

लग्जरी कार छोड़ Nawazuddin Siddiqui ने मुंबई की लोकल ट्रेन में किया सफर, फैंस कर रहे तारीफ
 

Advertisement

पोस्ट पैनडेमिक 100 करोड़ कमाने वाली छठी फिल्म

RRR एसएस राजामौली की हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड बाहुबली- द बिगिनिंग और बाहुबली-  द कनक्लूजन ने बनाया था. दूसरी तरफ, RRR रामचरण और जूनियर एनटीआर की पहली 100 करोड़ी हिंदी फिल्म है. RRR पोस्ट पैंडेमिक 100 करोड़ कमाने वाली छठी फिल्म बन गई है. 

RRR में जूनियर एटीआर और रामचरण लीड रोल में नजर आए. RRR के सिनेमाघरों में रिलीज होने से द कश्मीर फाइल्स की नॉनस्टॉप कमाई में  थोड़ा सा ब्रेक जरूर लगा है. देखना होगा आने वाले दिनों में RRR और कितनी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सेंध लगाती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement