
RRR box office collection Day 7: एस. एस. राजामौली ( S.S Rajamouli) जब भी कोई फिल्म बनाते हैं उसके हिट होने की पूरी गारंटी होती है. RRR के बारे में भी सब ही सोच रहे थे. पर किसी को कहां को पता था कि राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म हिट नहीं, बल्कि सुपर-डुपर हिट साबित होने वाली है. Jr. NTR और राम चरण (Ram Charan) स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से दोगुनी कमाई कर रही है.
RRR की रिकॉर्डतोड़ कमाई
तेलुगू स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की जिंदगी से इंस्पायर RRR को फिल्मी लवर्स का बेइंतिहा प्यार मिल रहा है. फिल्म 7वें दिन दुनियाभर में 50 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही. इसका मतलब ये हुआ कि राम चरण और Jr. NTR की फिल्म ने एक ही हफ्ते में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
Arjun Kapoor ने क्यों सीक्रेट नहीं रखा मलाइका संग रिश्ता? एक्टर की सलाह आपके रिलेशन में आएगी काम
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन की रिपोर्ट के मुताबिक, RRR अब तक वर्ल्डवाइड 700 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 257.15 cr कमाये थे. दूसरे दिन फिल्म 114.38 cr कमाने में सफल हुई. फिल्म का तीसरे और चौथे दिन का कलेक्शन 118.63 cr, 72.80 cr रहा. इसके बाद फिल्म ने 5वें दिन 58.46 cr और 6वें दिन 50.74 cr की कमाई कर डाली. इस तरह से एक हफ्ते में ही फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा पैसा कमा डाला.
Attack Movie Review: सुपर सोल्जर का तो पता नहीं, रोमांच से भरपूर दिखी जॉन अब्राहम की फिल्म
दुनियाभर में फिल्म को जिस तरह प्यार मिल रहा है, उसे देख कर लग रहा है कि आने वाले दिनों में RRR का कलेक्शन नया इतिहास रचता दिखेगा. RRR रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में थी और रिलीज के बाद वो जो कमाल कर रही है. इसका सबूत आपके सामने है. काफी वक्त बाद ऐसा देखा गया है जब सिनेमाघरों में किसी फिल्म को देखने के लिये इतनी भीड़ जमा हो रही है.
आपने फिल्म देखी या नहीं?