Advertisement

'नाटू नाटू' के लिए गोल्डन ग्लोब जीतने वाले एम एम कीरावानी ने हिंदी फिल्मों में दिए हैं ये 10 यादगार गाने

म्यूजिक कम्पोजर एम एम कीरावानी को RRR फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला है. इंडिया के टॉप डायरेक्टर राजामौली के लिए उन्होंने 'बाहुबली' फिल्मों के गाने भी बनाए थे. लेकिन इससे पहले वो एम एम करीम के नाम से हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं और उन्होंने कई यादगार गाने बनाए हैं.

'पहेली' में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी 'पहेली' में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

इंडियन सिनेमा के लिए बुधवार को एक बड़ी खुशखबरी आई. एस एस राजामौली की फिल्म 'RRR' में, 'नाटू नाटू' गाने के लिए म्यूजिक कम्पोजर एम एम कीरावानी को 'बेस्ट ऑरिजिनल सॉंग' का अवार्ड मिला है. कीरावानी, राजामौली के कजिन हैं और उन्होंने अपने भाई के साथ 'बाहुबली' 'मगधीरा' और 'ईगा' (मक्खी) पर भी काम किया. 

तेलुगू में ज्यादा काम करने वाले एम एम कीरावानी ने हिंदी फिल्मों में भी कई यादगार गाने दिए हैं. हालांकि हिंदी में उन्होंने एम एम करीम के नाम से काम किया और यही वजह है कि बहुत से लोगों को उनकी पहचान के बारे में पता नहीं होता. लेकिन अगर उनके हिंदी गाने, बॉलीवुड फिल्मों के सबसे आइकॉनिक गानों में से हैं.

Advertisement

90s और उसके बाद के गानों की बेस्ट लिस्ट जब भी डिस्कस की जाती है, तो उसमें एम एम कीरावानी (या एम एम करीम) के गाने जरूर होते हैं. बहुत संभव है कि उनके गाने देखने के बाद आप भी चौंक जाएं कि ये गाने कबसे आपके फेवरेट हैं और आपको इनके कम्पोजर के बारे में कुछ पता नहीं था. पेश हैं एम एम कीरावानी के 10 बेस्ट हिंदी गाने:
 
1. तुम मिले, दिल खिले- क्रिमिनल 
कीरावानी ने एम एम करीम की पहचान के साथ हिंदी में ये पहला गाना रिकॉर्ड किया था. कुमार सानू की आवाज में गाए हुए इस गाने का मुखड़ा 'तुम मिले, दिल खिले, और जीने को क्या चाहिए' अपने आप में प्यार की पूरी दास्तां है. 

2. गली में आज चांद निकला- जख्म 
ये गाना कितना पॉपुलर है शायद ये बताने की भी जरूरत नहीं है. लंबे इंतजार के बाद पूजा भट्ट के सामने नागार्जुन का आना और साथ में इस गाने का चलना अद्भुत सा लगता है. गाने को सुनते हुए ढोलक की आवाज पर ध्यान दीजिएगा. 'मैंने चांद को आते देखा' लाइन के बाद ढोलक एकदम रुक जाती है और फिर धीरे-धीरे दोबारा उसकी थाप शुरू होती है. 

Advertisement

3. आ भी जा- सुर 
लकी अली की आवाज और कीरावानी का म्यूजिक किसी नशे की तरह है. इस गाने को कितने ही लोगों ने लूप पर कई-कई बार सुना होगा, मगर क्या आपको इसके कम्पोजर का नाम पता था? लेकिन अब यकीनन आप इस नाम को नहीं भूलेंगे. 

4. खूबसूरत है वो इतना- रोग
इरफान खान और इलीन स्टारर प्रेम कहानी में, उदित नारायण का गाया ये गाना किसी जादू की तरह है. सादे लेकिन प्यार भरे लिरिक्स को, कीरावानी ने एक बार फिर से ढोलक के साथ कम्पोज किया और जनता पर जादू कर दिया. 

5. मैंने दिल से कहा- रोग 
'रोग' के इस गाने में फीलिंग उदासी की थी और गम में ही खुश रहने की बात थी. मगर केके की आवाज के साथ कीरावानी की ये कम्पोजीशन ऐसी पॉपुलर हुई, कि आज भी बहुत लोगों की प्लेलिस्ट में ये गाना खूब चलता है. 


 
6. कभी शाम ढले- सुर
वायलिन और ढोलक का अद्भुत कॉम्बो और महालक्ष्मी अय्यर की आवाज मैजिकल थी. 'सुर' के एल्बम में ये गाना बहुत कमाल था. 

7. ओ साथिया- साया 
उदित नारायण की आवाज और ढोलक के साथ कीरावानी के ये कम्पोजीशन कमाल की थी. बताया जाता है कि उन्होंने ये गाना कम्पोज किसी और फिल्म के लिए किया था, मगर 'साया' के प्रोड्यूसर महेश भट्ट ने कीरावानी के गाने को इस फिल्म में इस्तेमाल किया. 

Advertisement


 
8. अवारापन बंजारापन- जिस्म 
केके के सबसे यादगार गानों में से एक है ये गाना. गाने में एक फलसफा है और एक अलग किस्म का रोमांस. 'आवारापन बंजारापन' आपको आज भी बहुत सारे संगीत प्रेमियों की प्ले लिस्ट में मिल जाएगा. 


 
9. चलो तुम को लेकर- जिस्म 
जॉन अब्राहम को रिझातीं बिपाशा बसु और साथ में चलता ये गाना, स्क्रीन पर एक जादू था. फिल्म के एल्बम में भी लोगों ने गाने को बहुत पसंद किया. श्रेया घोषाल की आवाज में ऐसा सेंशुअस गाना रिकॉर्ड करने का ख्याल कीरावानी को ही आ सकता था. 

10. चुप तुम रहो- इस रात की सुबह नहीं 
लोगों को एम एम करीम की पहचान कम रही, इसकी वजह ये भी है कि जिन फिल्मों में उनके गाने थे वो बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं हुईं. मगर उनका संगीत समय के साथ और यादगार होता गया. ये गाना भी इसी बात की मिसाल है. 

बोनस गाना: धीरे जलना- पहेली 
अमोल पालेकर की इस फिल्म को शाहरुख खान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. गुलजार के लिरिक्स, सोनू निगम और श्रेया घोषाल की आवाज के साथ कीरावानी ने इस गाने को एक खूबसूरत फील दिया. शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के रोमांस में आए ट्विस्ट के साथ जब ये गाना फिल्म में दिखता है तो माहौल ही बदल जाता है. कीरावानी के गानों में से 10 गाने चुनना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन इस गाने को न याद किया जाए तो नाइंसाफी होगी!

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement