Advertisement

'नाटू-नाटू' को मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, फिल्म RRR और गाने के Google Search में हुआ जबरदस्त इजाफा

एसएस राजामौली की फिल्म RRR के 'नाटू नाटू' सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है. इसके साथ ही गूगल ट्रेंड में फिल्म और गाने के सर्च में जबरदस्त इजाफा देखा गया है. DIU की रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े आए हैं.

जूनियर एनटीआर, राम चरण जूनियर एनटीआर, राम चरण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

इंटरनेशनल मंच पर भारत का नाम रोशन करने वाली फिल्म RRR की धूम मची हुई है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के खिताब से नवाजे गए 'नाटू नाटू' गाने को लोग दुनियाभर में सर्च कर रहे हैं. DIU के सर्वे के मुताबिक, एसएस राजामौली की फिल्म RRR और उसके गाने 'नाटू नाटू' को विश्व स्तर पर सर्च किया जा रहा है. अवॉर्ड पाने के बाद से ही इस ग्राफ में जबरदस्त उछाल देखा गया है. आइये आपको बताते हैं कि गाने और फिल्म को देखने में कितने प्रतिशत लोगों ने इंटरेस्ट दिखाया है.

Advertisement

विश्व स्तर पर 80 परसेंट का इजाफा

आरआरआर फिल्‍म के 'नाटू नाटू' सॉन्‍ग ने दुनिया में तहलका मचा रखा है. यह गाना लोगों की जुबां पर तो चढ़ा ही हुआ है, वहीं गोल्‍डन ग्‍लोब अवॉर्ड जीतने से इस सॉन्‍ग को और भी ज्‍यादा पॉपुलैरिटी मिल गई है. गूगल ट्रेंड्स में ये गाना छाया हुआ है. यह ट्रेंड्स में लगातार बना हुआ है. अवॉर्ड जीतने के बाद से दुनियाभर में इस गाने को ढूंढा जा रहा है. 

विश्‍व स्‍तर के ट्रेंड को खंगालें तो पता चलता है कि 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे 80 से 100 प्रतिशत लोगों ने इस गाने को सर्च किया है. कोई आरआर तो कोई 'नाटू नाटू' या फिर 'एस एस राजामौली' के नाम के जरिये इस गाने को ढूंढ रहा है. गूगल ट्रेंड के आंकड़े पर गौर करने से पता चला कि 10 जनवरी को इस गाने को सर्च करने वालों का प्रतिशत 10-20 प्रतिशत था. मगर अवॉर्ड का असर और गाने के जादू ने इसे ट्रेंड में टॉप पर पहुंचा दिया. 11 जनवरी को 12.10 बजे तक लगभग 10 प्रतिशत लोग डायरेक्टर एसएस राजामौली के नाम को सर्च कर रहे थे. वहीं 20 से 30 प्रतिशत लोग 'नाटू नाटू' सॉन्ग और 50 से 60 प्रतिशत लोग फिल्म RRR को सर्च कर रहे थे. 

Advertisement

भारत में 100 प्रतिशत आंकड़े पर पहुंचा ट्रेंड

'नाटू नाटू' गाने ने जैसे ही अवॉर्ड जीता, उसके बाद से देश-विदेश के लोगों में इसका वीडियो देखने की होड़ सी लग गई. भारत में तो ये गाना पहले से ही हिट था, लेकिन अवॉर्ड मिलने के साथ ही लोगों के जहन में फिर से इसकी याद ताजा हो गई. इंडिया ट्रेंड में बुधवार को दोपहर 12 बजे के समय इस गाने का सर्च 100 प्रतिशत तक जा पहुंचा था. 

वहीं, अगर एक दिन पहले इस गाने के ट्रेंड पर गौर करें तो इसका आंकड़ा 20 प्रतिशत तक भी नहीं था. नाटू नाटू गाने को खोजने के लिए लोग गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च इन शब्‍दों का कर रहे हैं. इसमें आरआरआर फिल्‍म, नाटू नाटू गाना और एसएस राजामौली को सर्च किया जा रहा है. 11 जनवरी को 12.10 बजे तक एस एस राजामौली को 10 प्रतिशत, नाटू नाटू गाने को 30 से 40 प्रतिशत, वहीं फिल्म RRR को 80 से 100 प्रतिशत लोगों ने सर्च किया.

ट्रेंड में तो इस गाने को आना ही था, विश्व स्तर इतनी पॉपुलैरिटी जो हासिल हुई है. इस अवॉर्ड को जीतने के लिए दुनियाभर की फिल्में मुकाबले की दौड़ में थीं, लेकिन ये हासिल भारतीय फिल्म आरआरआर को हुआ. ये बेशक गर्व की बात है!'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement