Advertisement

राज्यसभा में RRR को मिली ऑस्कर जीतने की बधाई, जया बच्चन बोलीं- सिनेमा का बाजार अब भारत में

राज्यसभा में आरआरआर और डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स के ऑस्कर जीतने पर बधाई दी गई. सभापति समेत सदन में मौजूद नेताओं ने इस जीत को प्राउड मोमेंट बताया. सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन का भी रिएक्शन सामने आया है. जया बच्चन का कहना है सिनेमा का बाजार अब भारत में है यूएस में नहीं.

जूनियर एनटीआर-रामचरण जूनियर एनटीआर-रामचरण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में भारत का डंका बजा है. फिल्म आरआरआर को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में ऑस्कर मिला, वहीं डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी ऑस्कर अपने नाम लिया. मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की जीत पर चर्चा हुई. राज्यसभा में ऑस्कर जीतने के लिए बधाई दी गई.


आरआरआर को मिली ऑस्कर जीतने की बधाई
सभापति समेत सदन में मौजूद नेताओं ने इस जीत को प्राउड मोमेंट बताया. सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन का भी रिएक्शन सामने आया है. जया बच्चन का कहना है सिनेमा का बाजार अब भारत में है यूएस में नहीं. मालूम हो, आरआरआर के पटकथा लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद राज्यसभा सांसद हैं. फिल्म आरआरआर और गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री को जबसे ऑस्कर मिला है, हर तरफ बस सेलिब्रेशन का मौहाल है. क्या फैंस, क्या सेलेब्स, हर कोई इन प्राउड पलों को जीना चाहता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने आरआरआर की टीम को बधाई दी. इस जीत को पीएम ने असाधारण बताया था.

Advertisement

नाटू नाटू की जीत पर एक्साइटेड हुए राजामौली

आरआरआर ने ऑस्कर अवॉर्ड्स से पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम किया था. ऑस्कर के मंच पर स्पीच देते हुए नाटू नाटू गाने के कंपोजर एम एम कीरावानी ने सभी का शुक्रिया अदा किया था. डॉलबी थियेटर में बैठे राजमौली खुशी से झूम उठे. नाटू नाटू के जीतने की अनाउंसमेंट के बाद सभी जोर से चिल्लाने लगे. हूटिंग करने लगे. राजामौली ने अपनी पत्नी को गले से लगाया. सोशल मीडिया पर आरआरआर की जीत के वीडियोज वायरल हो रहे हैं. फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर के मंच पर परफॉर्म भी किया गया. दीपिका पादुकोण ने नाटू नाटू को ऑस्कर के स्टेज पर इंट्रोड्यूस किया. जिस वक्त नाटू नाटू को अवॉर्ड मिला, तब एक्ट्रेस इमोशनल होती दिखी थीं. 

नाटू नाटू गाने को मिले मिलियंस व्यूज

Advertisement

नाटू नाटू सॉन्ग, जिसे आज देश-विदेश में पहचान मिली है, इसकी मेकिंग आसान नहीं रही थी. फिल्म का ये गाना 45 रीटेक और 20 दिनों की मेहनत के साथ कंप्लीट हुआ था.  इस सॉन्ग की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में हुई थी. गाने को चंद्रबोस ने लिखा.  गाने को रक्षित ने कोरियोग्राफ किया था. पहले गोल्डन ग्लोब और अब ऑस्कर मिलने के बाद नाटू नाटू गाने को यूट्यूब पर मिलियंस में व्यूज मिल चुके हैं. इसके हिंदी वर्जन को अबतक 296 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. ये व्यूज हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement