Advertisement

Sholay Song Release: RRR का गाना शोले रिलीज, फ्रीडम फाइटर्स को आलिया-रामचरण-Jnr NTR की ट्रिब्यूट

RRR का गाना शोले रिलीज होते ही ट्रेंड कर रहा है. राजामौली की फिल्म के इस गाने को धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म सिनेमाघरों में 25 मार्च को रिलीज होगी. राम चरण और जूनियर एनटीआर के कमाल के डांस मूव्स और इंटेंस एक्सप्रेशन गाने को और भी खास बनाते हैं.

फिल्म RRR का पोस्टर फिल्म RRR का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • RRR का नया गाना रिलीज
  • जूनियर एनटीआर, रामचरण संग दिखीं आलिया
  • 25 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

मचअवेटेड फिल्म RRR का 'सेलिब्रेशन एंथम' शोले (Sholay) रिलीज हो गया है. जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और राम चरण पर फिल्माया गया ये गाना देशभक्ति के भाव से सराबोर है. देश के नेशनल हीरोज को ट्रिब्यूट देता ये गाना मस्ट वॉच है.  

स्वतंत्रता सेनानियों को अनूठी श्रद्धांजलि

उजले और जलते शोलों को नमन करता ये गाना विशाल मिश्रा, बेनी दयाल,  Sahithi Chaganti, हरिका नारायण ने गाया है. म्यूजिक डायरेक्टर एमएम करीम की ये शानदार पेशकश आपको उनपर फक्र करने की वजह देगा. गाने के लिरिक्स रिया मुखर्जी के हैं. एक तो गाना शानदार उस पर राम चरण और जूनियर एनटीआर के कमाल के डांस मूव्स और इंटेंस एक्सप्रेशन इसे और भी खास बनाते हैं.

Advertisement

देखें गाना...

गाने में शाइन कर रहीं आलिया

गाने में सोने पे सुहागा हैं आलिया भट्ट. जिनकी क्यूटनेस और मौजूदगी गाने में चार चांद लगाती है. इस गाने में सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई है. चाहे वे पंजाबी शोले हो या  मराठा शोले. जूनियर एनटीआर, रामचरण और  आलिया भट्ट ने सुभाष  चंद्र बोस, वल्लभ भाई पटेल, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे अनेकों फ्रीडम फाइटर्स को याद किया गया है. 

गाना शोले रिलीज होते ही ट्रेंड कर रहा है. राजामौली की फिल्म के इस गाने को धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने ने  फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 25 मार्च को रिलीज होगी. आलिया के अलावा फिल्म में अजय देवगन भी अहम रोल में दिखेंगे. बाहुबली 2 के बाद राजामौली की ये पहली फिल्म  है, जो उनके करिश्मे को फिर से पर्दे पर बिखेरने वाली है. 

Advertisement

आप भी जरूर देखें ये गाना.  इसे मिस करना A Big NO NO.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement