
द कश्मीर फाइल्स-RRR दो ऐसी बड़ी फिल्में हैं, जिन्होंने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया. इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करके कई रिकॉर्ड बना डाले हैं. इसके अलावा फैंस का दिल जीता, वो अलग. दोनों ही फिल्मों के क्रेज को देखते हुए अब इन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया गया है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी RRR
एस. एस. राजामौली की फिल्म RRR 20 मई को Zee5 और Netflix पर रिलीज होगी. RRR ने दुनियाभर में 1133 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. काफी वक्त से चर्चा थी कि राम चरण और Jr NTR स्टारर फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जायेगी. पर इतनी जल्दी फैंस को ये सरप्राइज मिलेगा किसी ने नहीं सोचा था.
द कश्मीर फाइल्स
कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती इस फिल्म को जिसने देखा वो सिनेमाहाल से रोते हुए बाहर निकला. कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल कर डाला. सिनेमाहाल में सबके दिलों को पिघलाने वाली ये फिल्म Zee5 पर रिलीज होगी. इस फिल्म को आप 13th मई को Zee5 पर आराम से देख सकते हैं.
इन दोनों ही फिल्मों ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. द कश्मीर फाइल्स और RRR दोनों ही ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने फैंस की उम्मीद से ज्यादा अच्छा काम किया. सिनेमाघरों में उम्दा प्रदर्शन करने के बाद अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज को तैयार हैं. द कश्मीर फाइल्स की सक्सेस के बाद विवेक अग्निहोत्री द दिल्ली फाइल्स बनाने की तैयारी में भी जुट गये हैं.
हां, जी आप ओटीटी पर इन्हें देखने के लिये रेडी हो ना?