
भारत की एक फिल्म जिसका डंका पूरे हॉलीवुड में बज रहा है, वो है RRR. डायरेक्टर एसएस राजमौली की इस फिल्म ने ऑस्कर 2023 की नॉमिनेशन लिस्ट में जगह पाई है. अभी ऑस्कर अवॉर्ड्स आने में समय है, लेकिन उससे पहले ही RRR ने हर दूसरे अवॉर्ड शो में धूम मचा दी है. हॉलीवुड के एक और प्रतिष्ठित अवॉर्ड में इस फिल्म ने बड़ी जीत हासिल की है.
हॉलीवुड में फिर RRR की दहाड़
हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स यानी HCA Film Awards 2023 में RRR ने तीन बड़े अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया है. इसे बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म और नाटू नाटू गाने को बेस्ट सॉन्ग का एचसीए फिल्म अवॉर्ड दिया गया है. इस अवॉर्ड सेरेमनी में डायरेक्टर राजमौली और मेगा पावर स्टार राम चरण मौजूद थे. इवेंट से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राजमौली अवॉर्ड जीतने पर स्पीच दे रहे हैं.
हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स 2023 में राम चरण ने अवॉर्ड भी प्रेजेंट किया. वो प्रेजेंटर्स की लिस्ट में इकलौते भारतीय एक्टर थे. फिल्म RRR को एचसीए फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स, बेस्ट सॉन्ग, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.
इन फिल्मों ने भी जीते अवॉर्ड
बाकी फिल्मों की बात करें तो एचसीए फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन हॉलीवुड फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स को मिले थे. ये फिल्म 16 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. इसने बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला. साथ ही फिल्म के एक्टर Ke Huy Quan ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता.
फिल्म अवतार: वे ऑफ वॉटर को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स, टॉम क्रूज की फिल्म टॉपगन मेवरिक को बेस्ट साउन्ड, डायरेक्टर Guillermo del Toro की फिल्म Pinocchio को बेस्ट एनिमेटेड फिल्म, नेटफ्लिक्स की ग्लास अनियन को बेस्ट कॉमेडी और फिल्म द ब्लैक फोन को बेस्ट हॉरर फिल्म का अवॉर्ड मिला.
अब ऑस्कर पर नजर
वैसे एचसीए फिल्म अवॉर्ड्स के अलावा RRR को हॉलीवुड के क्रिटिक्स चॉइस सुपर अवॉर्ड्स में भी नॉमिनेशन मिला है. यहां भी RRR बेस्ट अकटीओ फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेटेड है. एक्टर राम चरण को बेस्ट एक्टर इन एक्शन मूवी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. इस अवॉर्ड शो के विजेताओं का ऐलान 16 मार्च हो होगा. वहीं ऑस्कर 2023 का आयोजन 12 मार्च को हो रहा है.