
सिंगर, म्यूजिक कम्पोजर से डायरेक्टर बने पलाश मुच्छल वेब सीरीज ‘रिक्शा’ की सफलता के बाद अब फिल्म ‘अर्ध’ की तैयारियों में जुट गए हैं. इस फिल्म में एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव का लीड रोल है. उनके अलावा फिल्म में रुबिना दिलैक और हितेन तेजवानी की भी अहम भूमिका होगी. फिल्म की शूटिंग अगले महीने सितम्बर से शुरु होने वाली है. इस फिल्म के जरिए रुबिना दिलैक अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी.
राजपाल ने फिल्म के लिए मांगे 1.25 रुपये
फिल्म ‘अर्ध’ को लेकर राजपाल यादव और डायरेक्टर पलाश मुच्छल दोनों ने आजतक से बात की. साथ ही अपनी आगे की प्लानिंग भी हमसे शेयर की. आजतक से बात करते हुए पलाश कहते हैं कि ‘राजपाल यादव जी ने जब मेरी फिल्म अर्ध की कहानी सुनी तो वो बेहद खुश हुए. उन्होंने मुझसे कहा कि पलाश मेरी फीस तो 1.25 रुपये है बाकी तुझे जो सही लगे वो दे देना. राजपाल यादव जी की ये बात सुनकर मुझे भरोसा हो गया कि अगर उन्हें ये फिल्म पसंद आई है तो दर्शकों को भी जरुर अच्छी लगेगी.’
'Ardh' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी रुबीना दिलैक, हितेन तेजवानी का भी होगा खास रोल
1.25 रुपये की बात पर राजपाल यादव ने आजतक को बताया कि ‘पलाश एक यंग और ऊर्जावान डायरेक्टर हैं और मुझे इंडस्ट्री में इतना वक्त हो गया कि अब मुझे बात करके ही पता चल जाता है कि कोई फिल्म पैसों के लिए बनाई जा रही है या जुनून के लिए, तो जब किसी फिल्म को बनाने के पीछे किसी इंसान की अच्छी मंशा होती है तो उसके जुनून को देखने के बाद पैसा दाल में नमक के बारे मायने रखता है. इस फिल्म का कॉन्सेप्ट और मेरा जो शिवा वाला कैरेक्टर है दोनों ही बहुत अच्छे हैं तो एक कलाकार के तौर मुझे इस फिल्म में सुकून का अहसास हो रहा है, इसलिए मैंने वो बात कही थी.’
राजपाल को मिला सपनों का रोल
राजपाल यादव कहते हैं कि ‘मैं जब शुरुआती दौर में थिएटर करता था तब मुझे वहां लीड रोल मिला करते थे. फिर जब मैंने फिल्मों में काम करना शुरु किया तो मुझे पहले छोटे पर सशक्त रोल मिलने लगे. ऐसे ही जब मैंने पलाश की फिल्म ‘अर्ध’ के लीड कैरेक्टर शिवा के बारे में जाना तो मुझे लगा ये वही रोल जिसे करने का सपना मैं कई सालों से पाले हुए था. इसलिए मैं इस रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हूं और मुझे यकीन है कि दर्शकों को फिल्म जरुर पसंद आने वाली है.’
पति संग योगा करती नजर आईं रुबीना दिलैक, देखें योगा सेशन की तस्वीरें
रुबीना के बारे में बोले डायरेक्टर पलाश और राजपाल यादव
इस फिल्म में रुबिना दिलैक का भी अहम किरदार हैं. उनके बारे में बात करते हुए पलाश और राजपाल यादव दोनों की अपनी-अपनी राय है. पलाश कहते हैं कि ‘मुझे अपनी फिल्म के लिए एक ऐसा चेहरा चाहिए था जो बहुत सीधा और सिंपल तरह का हो और जो राजपाल यादव के साथ स्क्रीन पर मैच करे, तो जैसे कि हम जानते ही हैं कि रुबिना बिग बॉस की विनर रह चुकी हैं. जब उन्होंने मुझे अपने सीरियल ‘छोटी बहू’ वाला लुक दिखाया तो मैंने तुरंत ही उन्हे इस फिल्म के लिए फाइनल कर लिया था, लेकिन जब वो मुझे मिली और मैंने उन्हें स्टोरी सुनाई तो वो भी इस फिल्म को करने के लिए एक्साइटेड दिखीं और इस तरह रुबिना इस फिल्म का हिस्सा बन गई.’
रुबिना के बारे में राजपाल यादव कहते हैं कि ‘इस फिल्म में मेरे साथ रुबिना की भी अहम भूमिका है. इस बात से मैं काफी खुश हूं कि अब हम दोनों एक क्रिएटिव फिल्म फैमिली का हिस्सा बन गए हैं तो सिर्फ रुबिना ही नहीं बल्कि मैं हितेश तेजवानी और पलाश दोनों के साथ काम करने को लेकर भी रोमांचित हूं.’