
अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म रनवे 34 (Runway 34) का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर के साथ फिल्म से अजय के साथ-साथ रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन के लुक्स भी सामने आ गए हैं. फिल्म के टीजर में सभी पायलट के अवतार में नजर आ रहे हैं. इस थ्रिलर ड्रामा फिल्म के पहले लुक से साफ है कि ये जबरदस्त होने वाली है.
सामने आया रनवे 34 का टीजर
अजय देवगन ने फिल्म रनवे 34 के टीजर को सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. इस टीजर में अजय देवगन कहते हैं, 'हर हादसे के दो पहलू होते हैं. क्या हुआ और कैसे? इस क्या और कैसे के बीच जो दायरा है सच वहीं छुपा होता है.' इस टीजर में अजय और रकुल प्रीत सिंह पायलट के रूप में बैठे हैं. एक और टीजर में अमिताभ बच्चन को सुना जा सकता है. वह कहते हैं, 'अगर मगर शायद लेकिन, अपने 150 यात्रियों की सलामती इन चार शब्दों पर छोड़ दी.' इसके बाद अमिताभ काफी कूल लुक में बैठे दिखते हैं.
Shark Tank के Ashneer Grover ने खरीदी 10 करोड़ की डाइनिंग टेबल, स्टाफ ने किए शॉकिंग खुलासे
फिल्म रनवे 34 सिनेमाघरों में 29 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी असल जिंदगी के हादसों पर आधारित है. फिल्म में बोमन ईरानी, अंगीरा धर, आकांक्षा सिंह, कैरी मिनाटी अहम किरदारों में नजर आएंगे. पिंकविला की खबर के मुताबिक, रनवे 34 का ट्रेलर अजय देवगन लॉन्च करने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन और प्रोडक्शन दोनों ही अजय देवगन ने किया है.