Advertisement

Runway 34 Trailer: Ajay Devgn का दमदार अंदाज, डायलॉग जीत लेंगे दिल

Runway 34 Trailer: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, कैरी मिनाटी और अंगीरा धर भी अहम रोल निभाते दिखेंगे. 'रनवे 34' में अजय देवगन सिर्फ एक्टिंग ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि वो इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं.

रकुल प्रीत सिंह, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन रकुल प्रीत सिंह, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST
  • 29 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
  • रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल में हैं

'अपने वादे और समय को सोच-समझकर खर्च करियेगा, ये कभी लौट कर नहीं आते', 'कभी उस जगह मत जाना जहां तुम्हारी सोच तुमसे पहले पहुंच जाये', 'क्या और कैसे के बीच का जो दायरा है सच वहीं छिपा होता है'. कुछ ऐसे ही दमदार डायलॉग के साथ अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रनवे 34' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) पायलट विक्रांत खन्ना की भूमिका निभाते नजर आयेंगे.

Advertisement

क्या कहता है ट्रेलर 
'रनवे 34' ट्रेलर के में अजय देवगन अपनी को-पायलट रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के साथ प्लेन उड़ाते दिख रहे हैं. मौसम खराब होने की वजह से वो बीच रास्ते में प्लेन से सुरक्षित बाहर निकलने की कोशिश करते हैं. पर निकल नहीं पाते. इस बीच वो एक प्लेन हादसे में फंसते दिखाई देते हैं. अजय देवगन के साथ फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी लीड रोल में नजर आये. 

बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार हैं Rajinikanth की लाडली Aishwaryaa, इस फिल्म से आजमाएंगी 'लक'

तीन मिनट के इस ट्रेलर में काफी धांसू डायलॉग डिलीवरी करी गई है. इसके अलावा अजय देवगन और बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन एक्टिंग के मामले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिखे. फिल्म के ट्रेलर में अजय की भूमिका काफी रहस्मयी और डार्क लगी. इससे पहले कुछ इसी तरह की एक्टिंग दृश्यम में भी देखी गई थी. 

Advertisement

KGF Chapter 2 के पहले गाने 'Toofan' में है जोश और जुनून, सुनकर नहीं रुकेंगे कदम

अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म में बर्मन ईरानी, कैरी मिनाटी भी लीड रोल निभाते दिखेंगे. 'रनवे 34' में अजय देवगन सिर्फ एक्टिंग ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि वो इस फिल्म के डायरेक्टर और निर्देशक भी हैं. फिल्म की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है, जो कि ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  'रनवे 34' के साथ एंटरटेनमेंट की यात्रा पर जाने के लिये आपको 29 अप्रैल तक का इंतजार करना होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement