Advertisement

बचपन में काफी शैतान थीं सारा अली खान, बुआ सबा अली खान ने शेयर की फोटो

एक बार फिर सबा अली खान ने अपने सोशल मीडिया पर सारा के बचपन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे काफी शैतान दिखाई दे रही हैं. उनकी यह तस्वीर फैंस को भी बेहद पसंद आ रही है. इसके अलावा सबा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पटौदी खानदान के सभी बच्चे दिखाई दे रहे हैं.

सारा अली खान सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • सबा ने शेयर की सारा के बचपन की तस्वीर
  • फैंस ने कहा सबा का धन्यवाद

सारा अली खान खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अपने गॉर्जियस लुक के साथ-साथ एक्टिंग से भी फैंस के दिलों में जगह बनाई है. सारा की बुआ सबा अली खान अक्सर उनके बचपन की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर सबा अली खान ने अपने सोशल मीडिया पर सारा के बचपन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे काफी शैतानी करती दिखाई दे रही हैं. उनकी यह तस्वीर फैंस को भी बेहद पसंद आ रही है. इसके अलावा सबा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पटौदी खानदान के सभी बच्चे दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

सबा अली खान ने शेयर की तस्वीर 
तस्वीर में सारा अली खान ने व्हाइट कलर का टॉप पहना है. तस्वीर में देखा जा सकता है सारा ने अपनी जीभ बाहर निकाली हुई है और वे कैमरे की ओर फनी फेस बनाती नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए सबा अली खान ने लिखा, "जब मैंने कहा...सारा स्माइल! सारा ने निर्णय लिया...ये 'बेहतर' था !! उफ्फ. लोल." 

दूसरी पोस्ट में सभी बच्चों की बचपन की तस्वीरों का एक मोंटाज वीडियो है. एक तस्वीर में सारा अपने भाई इब्राहिम के साथ पोज दे रही हैं और एक अन्य फोटो में इनाया अपने पिता कुणाल खेमू की गोद में बैठी हैं. तीसरे तस्वीर तैमूर की है, जिसमें उनके माता-पिता करीना कपूर खान और सैफ अली खान उनके गालों पर किस करते दिख रहे हैं.

क्या अनीता हसनंदानी छोड़ेंगी एक्टिंग? पति रोहित रेड्डी ने खोला राज

Advertisement

फैंस ने किया रिएक्ट
सारा के फैंस भी उनकी बचपन की तस्वीर काफी पसंद कर रहे हैं. एक ने लिखा "वह बहुत प्यारी है" दूसरे ने लिखा, "इन खूबसूरत यादों को हमारे साथ साझा करने के लिए धन्यवाद" तीसरे यूजर ने लिखा, "मेरी बेटी भी ऐसा ही करती है, कैमरे के सामने वह सबसे अच्छा पोजर बनने की कोशिश करती है. हाहा सारा ने भी यहां सबसे अच्छा पोजर बनने की कोशिश की है.

टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप पर जैकी श्रॉफ का कमेंट, नहीं लिया दिशा का नाम

सारा सबा के भाई सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी हैं. सैफ और अमृता का एक बेटा इब्राहिम भी हैं. शादी के कई सालों बाद उन्होंने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया. उसके कुछ सालों बाद, सैफ ने एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी की, जिनसे उनके दो बेटे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement