Advertisement

सबा और सोहा संग सैफ अली खान ने दिया पोज, वायरल हो रही थ्रोबैक फोटो

हाल ही में सबा ने सैफ अली खान और सोहा अली खान संग खुद की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इसमें तीनों ही कैमरे की ओर पोज देते नजर आ रहे हैं. ब्लैक एंड व्हाइट यह फोटो इनके बचपन की है.

सबा अली खान सबा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

जूलरी डिजाइनर और सैफ अली खान की बहन सबा अली खान सोशल मीडिया पर अक्सर पटौदी परिवार की थ्रोबैक फोटो शेयर करती हैं. इन फोटोज में इनाया और तैमूर भी कई बार शामिल रहते हैं. हाल ही में सबा ने सैफ अली खान और सोहा अली खान संग खुद की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इसमें तीनों ही कैमरे की ओर पोज देते नजर आ रहे हैं. ब्लैक एंड व्हाइट यह फोटो इनके बचपन की है. 

Advertisement

सबा ने लिखा मजेदार कैप्शन
फोटो शेयर करते हुए सबा अली खान ने कैप्शन लिखा है. वह लिखती हैं, "हम सभी एक-दूसरे के लिए हमेशा खड़े हैं, उन्हें हिम्मत देने के लिए. हम्म, ओके, ये दोनों मेरे साथ खड़े होते हैं. क्या यह खुशकिस्मत नहीं कि इनकी एक बहन है सबा?" परिवार की यह थ्रोबैक फोटो देख फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. कॉमेंट सेक्शन में वह हार्ट और फायर इमोजी बना रहे हैं. 

इसी बीच एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा कि मैं भी सबा हूं. इस पर सबा अली खान ने रिप्लाई किया कि हां, मैंने नोटिस किया, इसका बेहद खूबसूरत अर्थ होता है, सुरक्षित रहिए. इसके अलावा एक और फैन ने पूछा कि क्या आप सबसे छोटी हैं. तो सबा ने रिप्लाई दिया कि नहीं सोहा सबसे छोटी हैं और सैफ सबसे बड़े हैं.

Advertisement

मां शर्मिला की शेयर की थी फोटो
सबा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले मां शर्मिला टैगोर की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें सोहा और सैफ नजर आ रहे थे. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "बचपन की खूबसूरत यादें जो जर्नी हम सभी के लिए बेहद शानदार रही. हमेशा के लिए भाई-बहन."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement