Advertisement

फैनक्लब ने कॉपी की सारा अली खान की अनसीन फोटो, भड़कीं बुआ सबा पटौदी

एक फैनक्लब ने सबा की शेयर की हुई फोटो को शेयर किया था. यह तस्वीर सबा ने अपने नाम के वाटरमार्क के साथ पहले शेयर की थी. इसी को फैनक्लब ने वाटरमार्क हटाकर अपने अकाउंट पर शेयर कर दिया था. इस बात से सबा काफी भड़क गईं.

सोहा अली खान-सबा-सारा अली खान सोहा अली खान-सबा-सारा अली खान
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • फैनक्लब ने कॉपी की सबा के अकाउंट से सारा की फोटो
  • सबा ने फैनक्लब की हरकत पर जताई नाराजगी
  • सारा की कई अनसीन तस्वीरें करती हैं शेयर

सैफ अली खान की बहन और जूलरी डिजाइनर सबा पटौदी, अक्सर अपने पर‍िवार की पुरानी यादों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. कभी तैमूर की अनदेखी तस्वीरें तो कभी सारा का बचपन, सबा द्वारा शेयर की गई ये अनसीन फोटोज फैंस को काफी पसंद आती है. लेक‍िन अब लगता है सारा के बचपन की तस्वीरें और देखने को नहीं मिलेंगी.    

Advertisement

दरअसल, एक फैनक्लब ने सबा की शेयर की हुई फोटो को शेयर किया था. यह तस्वीर सबा ने अपने नाम के वाटरमार्क के साथ पहले शेयर की थी. इसी को फैनक्लब ने वाटरमार्क हटाकर अपने अकाउंट पर शेयर कर दिया था. इस बात से सबा काफी भड़क गईं. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर फैनक्लब की हरकत पर उसे फटकारा है. 

फिल्म 'सीता' के लिए करीना कपूर खान ने मांगी थी मोटी रकम, सपोर्ट में उतरीं प्रियामणि

नाराज सबा ने कहा ये 

सबा ने नाराजगी तो जताई ही, साथ ही भव‍िष्य में सारा के बचपन की तस्वीरों को नहीं शेयर करने की बात भी कही. उन्होंने लिखा 'मेरी ओर‍िजिनल फोटो को दूसरे अकाउंट का इस तरह इस्तेमाल करना गलत है. मैं भव‍िष्य में सारा की बेबी फोटोज और नहीं शेयर करूंगी. मुझे ये वापस चाह‍िए.'

Advertisement
सबा पटौदी इंस्टा स्टोरी

विद्युत जामवाल की दरियादिली, पैपराजी को गिफ्ट की टी-शर्ट, VIDEO

सारा-तैमूर-इब्राहिम के अलावा सैफ की भी अनसीन तस्वीरें 

सबा अक्सर सारा के चाइल्डहुड डेज के बेहरतीन पलों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. सबा के जर‍िए ही सारा, तैमूर, इब्राह‍िम यहां तक कि सैफ अली खान के अनदेखे पलों से फैंस रूबरू हुए. खैर, इस पोस्ट के बाद सबा ने सारा के भाई इब्राह‍िम के बचपन की फोटो साझा की. इसमें गोल-मटोल इब्राह‍िम बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement