Advertisement

Hritik Roshan संग वायरल तस्वीरों पर सबा आजाद की चुप्पी, सवाल को किया इगनोर

कई दिनों से ऋतिक रोशन और सबा आजाद की एक दूजे का हाथ पकड़े तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जब सबा से ऋतिक के साथ इन वायरल तस्वीरों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बात को इगनोर करते हुए बिजी होने का हवाला दिया और कहा मैं आपसे बाद में बात करती हूं, न ही इस बात पर हामी भरी और न ही इससे इनकार किया.

ऋतिक रोशन और अपनी वायरल तस्वीरों पर सबा आजाद ने तोड़ी चुप्पी, पूछे जाने पर बात को किया इग्नोर ऋतिक रोशन और अपनी वायरल तस्वीरों पर सबा आजाद ने तोड़ी चुप्पी, पूछे जाने पर बात को किया इग्नोर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • सबा और ऋतिक की तस्वीरें हुई वायरल
  • वायरल तस्वीरों का सवाल सबा ने टाला

एक्ट्रेस सबा आजाद और अपनी बहनों के साथ डिनर डेट पर जाने के बाद से एक्टर ऋतिक रोशन चर्चा में बने हुए हैं. शुक्रवार को दोनों को पैपराजी ने मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया. जहां सबा ऋतिक का हाथ थामें नजर आईं. जिसके बाद से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं और यह देख फैंस अनुमान लगाने लगे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

Advertisement

क्या ऋतिक को मिल गया है दोबारा प्यार 

अब ऋतिक रोशन के फैंस का कहना है कि शायद उन्हें दोबारा प्यार मिल गया है. दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ऋतिक और सबा वाकई में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सबा आजाद ने सभी सवालों का जवाब दिया लेकिन जब उनसे ऋतिक और उनकी वायरल तस्वीरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बात इगनोर करते हुए कह दिया कि मैं आपसे बाद में बात करती हूं. सबा ने इस बात पर चुप्पी साधी और बिना जवाब दिए चली गईं. हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार भी नहीं किया. 


tiger Shroff का हैरान कर देने वाला डेडलिफ्ट, उठाया 220 kg का भार

तलाक के बाद अपनी एक्स वाइफ के साथ ऋतिक की अच्छी दोस्ती

ऋतिक रोशन के पिछले रिलेशन की बात करें तो उन्होंने और सुजैन खान ने 2000 में शादी की और 2014 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया. दोनों के तलाक से फैंस को काफी झटका लगा था. हालांकि अभी भी दोनों अच्छे दोस्त हैं और अपने बच्चों की परवरिश साथ मिलकर करते हैं.

Advertisement

मांग में सिंदूर-कानों में झुमके, लाल बनारसी साड़ी में छाईं न्यूली मैरिड Mouni Roy 

रॉकेट बॉयज में नजर आएंगी सबा

सबा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने  2008 में फिल्म दिल कबड्डी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिर साकिब सलीम के साथ फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे में अभिनय किया. आखिरी बार सबा को पिछले साल रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की फील्स लाइक इश्क में देखा गया था. अब सबा रॉकेट बॉयज नामक आगामी वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement