Advertisement

इंडस्ट्री में औरतों को मर्दों से कम पैसे मिलना है गलत, बोलीं सबा आजाद, बताया क्यों बदला सरनेम

एक्ट्रेस सबा आजाद 'जी 5' की आगामी वेब सीरीज 'क्राइम बीट' में एक बार फिर एक्टर साकिब सलीम के साथ नजर आने वाली हैं. सबा को भले की कई लोग ऋत‍िक रोशन की गर्लफ्रेंड के तौर पर जानते हैं लेकिन उनकी अपनी एक पहचान हैं. वो शानदार सिंगर हैं, इससे भी कहीं आगे एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं.

सबा आजाद सबा आजाद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

एक्ट्रेस सबा आजाद  जी 5 की आगामी वेब सीरीज 'क्राइम बीट' में एक बार फिर एक्टर साकिब सलीम के साथ नजर आने वाली हैं. सबा को भले की कई लोग ऋत‍िक रोशन की गर्लफ्रेंड के तौर पर जानते हैं लेकिन उनकी अपनी एक पहचान हैं. वो शानदार सिंगर हैं, इससे भी कहीं आगे एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी. तो आज हम जानेंगे, सबा के फिल्म इंडस्ट्री के सफर के बारे में.

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी के बारे में सबा कहती हैं, 'मुझे यहां कुछ नया नहीं लगा था. मैं बचपन से एक्टिंग करती आई हूं, तो मेरे लिए यह नई चीज नहीं है. हर क्षेत्र में काम करने का अपना संघर्ष और आनंद होता है. मैं इंडस्ट्री में बहुत सारी उम्मीदों के साथ आई थी और मुझे लगता है कि वो उम्मीदें अभी भी मेरे अंदर हैं.'

सबा सिंह ग्रेवाल से सबा आजाद बनने के पीछे क्या है कहानी? 

ग्रेवाल सरनेम को आजाद सरनेम से बदलने का सबा ने कारण बताते हुए कहा, 'मेरा सरनेम ग्रेवाल था, पासपोर्ट पर आज भी  वही है. आजाद मेरी नानी का पेट नाम था, मुझे यह बहुत पसंद है. मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं आपका यह नाम ले सकती हूं, तो उन्होंने खुशी-खुशी कहा कि क्यों नहीं, जरूर ले सकती हो.'

Advertisement

एक्टिंग के पेशे में होता है सबसे ज्यादा रिजेक्शन

इंडस्ट्री में अक्सर ऐसा होता है कि एक एक्टर को हटाकर किसी दूसरे एक्टर को कास्ट कर लिया जाता है. सबा को भी इससे गुजरना पड़ा या नहीं? इस पर कहती हैं, 'शायद हमारे आडिशन ही इसलिए होते हैं. हमारे आडिशन में अक्सर ऐसा होता है. रोजाना जितने रिजेक्शन एक कलाकार सहता है, उतना किसी दूसरे पेशे में कोई भी नहीं सहता है. उस व्यक्ति की कुछ तो खासियत होती होगी कि बार बार ना सुनने के बाद भी लगा हुआ है.' 

इंडस्ट्री में औरतों को मर्दों से कम पैसे मिलना है गलत 

सबा से पूछा गया कि कभी बतौर पत्रकार मौका मिलने पर इंडस्ट्री में किसी एक विषय और एक व्यक्ति के बारे में खोजबीन करनी हो तो वह क्या होगा? इसपर सबा ने तुरंत कहा,'विषय होगा कि इस इंडस्ट्री में औरतों को मर्दों से कम पैसे क्यों मिलते हैं? रही बात व्यक्ति की तो मैं 'फिदेल कास्त्रो' (क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री) से बातचीत, उनका इंटरव्यू करती. वह मेरे पसंदीदा नायकों में से हैं. जब वह भारत आए थे, तो मेरे नाना उनसे मिले थे.'

सबा आजाद और साकिब सलीम की वेब रीरीज 'क्राइम बीट' 21 फरवरी से जी 5 पर ऑनलाइन स्ट्रीम होगी. इस सीरीज में साईं ताम्हणकर, दानिश हुसैन, राजेश तैलंग, अर्चना पांडे, अभिषेक सिन्हा, रणवीर शौरी और आदिनाथ कोठारे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement