
ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद, 37 साल की हो गई हैं. सबा का जन्मदिन 1 नवंबर को था, जिसे उन्होंने बॉयफ्रेंड ऋतिक के साथ बेहद सिम्पल चीजें करते हुए मनाया. अब इस खास और क्यूट सेलिब्रेशन की झलक भी सबा ने फैंस को दे दी है. उन्होंने अपने पलों की एक वीडियो शेयर की है. इसमें सबा और ऋतिक साथ में डांस प्रैक्टिस करते, पिकनिक मनाते, जिम में एक्सरसाइज करते और केक कट करते दिख रहे हैं.
ऋतिक ने सबा का बर्थडे बनाया खास
सबा ने एक मोंटाज वीडियो शेयर किया है. इसमें दोनों की खुशी देखने लायक है. सबा वीडियो शेयर करते हुए लिखती हैं, 'मुझे अपने बर्थडे को शांति से मनाना पसंद है. ज्यादातर आप मुझे मेरे जन्मदिन पर आम चीजें करते हुए देखेंगे. मुझे याद नहीं मैंने ये करना कब शुरू किया था लेकिन अब ये नॉर्मल लगने लगा है. मुझे गलत मत समझना, मैं पार्टी करना पसंद करती हूं. अगर मुझे ये सब चीजें दिन में पहले करने को मिल जाएं, तो...'
उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे लिए मेरे बर्थडे इस बात हिस्सा हैं कि मैं धरती पर अपने दिनों को कैसा चाहती हूं. एक अच्छा दिन वही है जिसमें मैं कुछ नया सीखूं, अपने बॉडी हिलाऊं, अपने दिमाग को शांत करूं, अच्छा खाना इस दिन बहुत जरूरी होता है और मुझसे प्यार करने वालों के साथ मैं इस दिन रहना पसंद करती हूं. थैंक यू रो मेरे सुंदर से अजीब प्लान के साथ आगे बढ़ने के लिए.'
सबा ने अपनी पोस्ट के अंत में फैंस को भी शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा, 'और आप सभी का भी शुक्रिया, मुझे प्यार, अच्छे शब्द और फूल भेजने के लिए. मेरा घर बसंत के किसी खूबसूरत बगीचे जैसा लग रहा है और मेरा दिल खुशी से फूले नहीं समां रहा है.'
फैंस हुए खुश
सबा आजाद के पोस्ट पर उन्हें ढेरों सेलेब्स ने जन्मदिन की बधाई दी है. कुछ फैंस ने कहा कि ऋतिक और उनकी जोड़ी बहुत प्यारी है. तो कुछ ने कहा कि दोनों को साथ देख उन्हें जलन होती है. ऋतिक की फीमेल फैंस सबा के वीडियो को देख काफी जेलेस हो रही हैं. एक फैन ने लिखा, 'मुझे आपस बहुत जलन हो रही है. लेकिन साथ ही मैं आप दोनों को साथ देख खुश भी हूं. आप ऋतिक की जिंदगी में खुशी ला रही हैं. इस बात की कल्पना करके मेरी आंखें खुशी से नम हो जाती हैं.'