Advertisement

इन सुपरस्टार्स को इफ्तार पार्टी में बुलाना चाहती हैं एक्ट्रेस सादिया खातीब, वजह है खास

बॉलीवुड एक्ट्रेस सादिया खातीब ने इफ्तार पार्टी के लिए मेहमानों की लिस्ट बनाई है, इसमें अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और शाहरुख खान का भी नाम है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया है कि आखिर क्यों वो इन सुपरस्टार को अपने इफ्तार पार्टी में बुलाना चाहती हैं.

सादिया खातीब सादिया खातीब
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेंट' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है, लेकिन फिल्म की हीरोइन सादिया खातीब ने अपने एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है. एक्ट्रेस ने इफ्तार पार्टी के लिए मेहमानों की लिस्ट बनाई है, इसमें अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और शाहरुख खान का भी नाम है. सादिया ने एक इंटरव्यू में बताया है कि आखिर क्यों वो इन सुपरस्टार को अपने इफ्तार पार्टी में बुलाना चाहती हैं.

Advertisement

इन सुपरस्टार को इफ्तार पार्टी में सादिया बुलाना चाहती हैं

इंडिया टुडे डिजिटल से खास बातचीत में एक्ट्रेस सादिया कहती हैं, 'मैं अक्षय सर, जॉन सर और शाहरुख खान सर को अपने इफ्तार पार्टी में इनवाइट करूंगी. फिर वो मजाकिया अंदाज में कहती हैं, मैं इनवाइट तो करूंगी पर वो ज्यादा खाएंगे नहीं और मुझे ही सब कुछ खाना पड़ेगा. क्योंकि वो ज्यादा खाना पसंद नहीं करते. उसके बाद वो शाहरुख खान के बारे में कहती हैं, जहां तक मैंने सुना है वो खाने के शौकीन हैं. ऐसा मैंने न्यूज में पढ़ा था. मैं श्योर तो नहीं हूं लेकिन उन्हें पेप्सी या कोक पसंद हैं.

सादिया से जब पूछा गया कि आखिर आप इन सुपरस्टार को क्यों इनवाइट करना चाहती हैं. तब एक्ट्रेस बड़ा ही प्यारा जवाब देती हैं. वो कहती हैं कि ये लोग बड़े ही कूल हैं. इनके साथ बैठ कर मौज-मस्ती की जा सकती है, उस पल को जिया जा सकता है, बाते की जा सकती हैं.

Advertisement

जानना चाहती हैं कि आखिर शाहरुख को लेकर लोग इतने फैसिनेटेड क्यों है

एक्ट्रेस शाहरुख खान के बारे में कहती हैं, 'शाहरुख सर को पूरा देश पसंद करता है. मैं उनसे मिलकर जानना चाहती हूं कि आखिर लोग उनको लेकर इतना फैसिनेटेड क्यों हैं? मैंने सुना है कि जब आप उनसे एक बार मिल लेते हैं तो आपको इस सवाल का जवाब मिल जाता है. अंत में एक्ट्रेस बड़े प्यार से सुपरस्टार को मैसेज भेजते हुए कहती हैं, 'शाहरुख सर, क्या आप सुन रहे हो? मुझे आपके साथ लंच करना अच्छा लगेगा. 

सादिया खातीब की इफ्तार के मेहमानों लिस्ट सच में काफी इनटरेंस्टिंग है. खुदा करे उनका ये सपना हकीकत में बदल जाए.

सादिया खातीब करियर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सादिया ने फिल्म 'शिकारा: ए लव लेटर फ्रॉम कश्मीर' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वो अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' में नजर आई थीं. अब वो जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैंट में उजमा अहमद नाम की लड़की का किरदार में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement