Advertisement

Sahitya Aajtak 2023 Kolkata: बाबुल सुप्रियो ने अवॉर्ड शोज में पॉलिटिक्स पर की बात, 'कहो ना प्यार है डुएट गाना, लेकिन अवॉर्ड सिर्फ फीमेल सिंगर को मिला'

साहित्य आजतक कोलकाता में पहुंचे एक्टर-सिंगर-पॉलिटिशियन बाबुल सुप्रियो ने दिल खोलकर बात की. बाबुल ने बताया कि वो जिंदगी में जो चाहते हैं वो करते हैं. बॉलीवुड में कई पॉपुलर गाने गा चुके बाबुल ने अवार्ड शोज में पॉलिटिक्स की बात पर भी बात की और अपनी एक शिकायत जाहिर की.

बाबुल सुप्रियो बाबुल सुप्रियो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

बाबुल सुप्रियो पिछले कई सालों में राजनीति के लिए ज्यादा चर्चा में रहे हैं. मगर ढेर सारे हिंदी फिल्म फैन्स को बाबुल अपने गानों की वजह से याद हैं. 'कहो न प्यार है' चोरी चोरी चुपके चुपके' 'विवाह' और 'हम तुम' जैसी कई फिल्मों में बाबुल के गाने बहुत पॉपुलर हुए थे. पिछले कई सालों से बाबुल राजनीति में काफी सक्रीय हैं.  ऐसे में क्या उन्हें क्या अब संगीत और साहित्य के लिए समय मिल पाता है?

Advertisement

साहित्य आजतक कोलकाता में मंच पर पहुंचे बाबुल ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि संगीत ही उनकी असली 'बेटर हाफ' है. साहित्य के मंच से अपनी जिंदगी, संगीत और राजनीति के अनुभवों पर बाबुल ने दिल खोलकर बात की. उन्होंने कहा कि राजनीति में एक्टिव रहने के दौरान भी उन्होंने संगीत को नहीं छोड़ा और गाते रहे. बाबुल ने कहा कि वो कार में बैठे-बैठे गाने गाते रहते हैं और ज्यादातर रोमांटिक गाने गाते हैं. 

मुंबई से नहीं थी उम्मीद 
बाबुल ने बातचीत में बताया कि जब वो अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आए थे तो उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि कुछ बात बनेगी. लेकिन उन्हें अच्छी कामयाबी मिली. हालांकि, बॉलीवुड अवार्ड्स से बाबुल बहुत खुश नहीं नजर आए. उन्होंने कहा, 'वहां बहुत पॉलिटिक्स होती है.' बाबुल ने अवार्ड्स की पॉलिटिक्स पर बात करते हुए एक जाने-माने बॉलीवुड अवार्ड का नाम लिया. उन्होंने कहा कि वहां 'कहो न प्यार है' और 'हम तुम' गानों के लिए फीमेल सिंगर को 'बेस्ट सिंगर' अवार्ड दिया गया, जबकि ये दोनों गाने डुएट थे. 

Advertisement

जिस काम में दिल लगा जरूर किया
बाबुल ने कहा कि उन्हें जो भी काम करने का मैन करता है, उसे वो जरूर करते हैं. इसीलिए वो पहले अपनी स्टेबल जॉब छोड़कर सिंगर बने, फिर राजनीति में आए और बाद में एक्टिंग भी की. इतना ही नहीं 'औरतों के काम' का लेबल दे दिए गए काम भी बाबुल खूब करते हैं. उन्होंने बताया, 'जो भी चीज से प्यार करता हूं वो करता हूं. मैं स्वेटर भी बुनता हूं, खाना बनता हूं.' 

बाबुल ने कहा कि उन्होंने आज उन्हें जितना अनुभव है, वो अगर उन्हें अपने करियर की शुरुआत में होता तो वो और बेहतर कर पाते. उन्होंने कहा, 'आज अगर मैं 'कहो न प्यार है' गाऊं, 'हम तुम' गाऊं तो पहले से बेहतर गाऊंगा.' जनता की मांग पर बाबुल ने गाने गाकर भी सुनाए. उन्होंने ये भी कहा कि जरूरी नहीं है कि अगर कोई सिंगर है तो वो अपना ही गाना गाए. बल्कि अच्छे गाने गाए जाने चाहिए चाहे वो किसी भी सिंगर के हों. 

कोलकाता में साहित्य के माहौल पर बात करते हुए बाबुल ने कहा कि उनके शहर में लोग हल्की बात ही नहीं करते. बाबुल ने बताया, 'हम वो लोग हैं जो पत्थर पर बैठकर बाइडेन (अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन) की गलतियों पर डिस्कस करते हैं और मेसी ने उधर पास क्यों नहीं दिया, ये चर्चा करते हैं. 

Advertisement

अपनी जिंदगी का फलसफा बताते हुए बाबुल ने कहा कि एक व्यक्ति का जो दिल करे उसे करना चाहिए और डरना नहीं चाहिए. आपको अपनी ऐसी शख्सियत बनानी चाहिए कि सामने से देखने वाले लोग भी मुस्कुराएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement