लॉकडाउन में फिल्मों की शूटिंग और रिलीज पर ब्रेक के बाद अब कई अपकमिंग फिल्मों की अनाउंसमेंट शुरू हो गई है. अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन समेत कई स्टार्स के फिल्मों के साथ ही अब सैफ अली खान की आने वाली मूवी का ऐलान भी कर दिया गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर कर सैफ अली खान की हॉरर कॉमेडी भूत पुलिस की खबर दी है.
फिल्म में सैफ अली खान के साथ अर्जुन कपूर इस हॉरर कॉमेडी में उनका साथ देंगे. तरण ने ट्वीट किया- 'ऑफिशियल! सैफ अली खान, अर्जुन कपूर हॉरर कॉमेडी भूत पुलिस में...दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे...पवन कृपलानी द्वारा डायरेक्टेड...रमेश तौरानी और अक्षय पुरी द्वारा प्रोड्यूस...2020 के एंड में शूटिंग शुरू...' इस फिल्म में सैफ और अर्जुन के अलावा फातिमा सना शेख भी नजर आएंगी. तीनों को एक साथ एक स्क्रीन पर हॉरर और कॉमेडी पेश करते देखना मजेदार होगा.
पहले भी इन हॉरर फिल्मों में सैफ कर चुके हैं काम
सैफ ने इससे पहले हॉरर जॉनर की फिल्मों में काम किया हुआ है. उन्होंने साल 2003 में हॉरर फिल्म डरना मना है में छोटा सा किरदार निभाया था. इसके अलावा वे एक्शन-कॉमेडी और हॉरर फिल्म गो गोवा गौन में भी काम कर चुके हैं. इसमें उन्होंने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. सैफ को पिछली बार दिल बेचारा में छोटी सी भूमिका निभाते देखा गया था. उनकी अपकमिंग फिल्मों में बंटी और बबली 2 शामिल है.
वहीं अर्जुन कपूर और फातिमा के लिए यह जॉनर एक बिल्कुल नया एक्सपीरियंस होगा. अर्जुन को पिछली बार पानीपत फिल्म में देखा गया था. उनकी अपकमिंग फिल्मों में संदीप और पिंकी फरार शामिल है, वहीं फातिमा के पास लूडो और सूरज पे मंगल भारी फिल्में हैं.
aajtak.in