Advertisement

बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास या BJ.... क्या है सैफ अली खान के हमलावर का असली नाम?

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. इससे पहले आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था और अपने नाम बदल-बदलकर बता रहा था. उसने पुलिस को अपने चार नाम बताए थे. उसके बाद कोई पहचान पत्र नहीं मिला है. ऐसे में पुलिस को आरोपी का असली नाम पता लगाने में मशक्कत करनी पड़ी.

सैफ अली खान और उनपर हमला करने वाला मुख्य आरोपी सैफ अली खान और उनपर हमला करने वाला मुख्य आरोपी
विद्या
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी को ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट के करीब बने लेबर कैंप के पास की झाड़ियों से पकड़ा है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. इससे पहले आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था और अपने नाम बदल-बदलकर बता रहा था. उसने पुलिस को अपने चार नाम बताए थे. उसके बाद कोई पहचान पत्र नहीं मिला है. ऐसे में पुलिस को आरोपी का असली नाम पता लगाने में मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement

मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी का असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है और वो बांग्लादेशी नागरिक हो सकता है. इसे लेकर जांच की जा रही है. मुंबई पुलिस का कहना है कि आरोपी 5-6 महीने पहले ही मुंबई आया था. वो यहां हाउसकीपिंग कंपनी में काम कर रहा था. पुलिस ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि आरोपी पहली बार सैफ के घर में घुसा था. 

क्या है सैफ पर हमला करने वाले का असली नाम?

पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला हो सकता है. पकड़े जाने के बाद उसने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि वो ही सैफ और करीना के घर में घुसा था और सैफ पर चाकू से हमला किया था.

जांच में आरोपी के नाम को लेकर हैरान करने वाली जानकारी सामने आई. शुरुआती पूछताछ में हमलावर ने एक या दो नहीं, बल्कि अपने चार नाम बताए. पुलिस पूछताछ में उसने अपने नाम बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास और बीजे बताए. पुलिस का कहना है कि आरोपी बार-बार अपना नाम बदलकर बता रहा था. पुलिस आरोपी का असली नाम जानने की कोशिश की गई. लेकिन अब आरोपी का असली नाम सामने आ गया है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया था एक संदिग्ध

इससे पहले शनिवार को हमले से जुड़े एक संदिग्ध को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया था. मुंबई से भी पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था. शनिवार को पकड़े गए दोनों संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है. 

सैफ पर हुए हमले से डर गईं करीना

पति सैफ पर हुए हमले से करीना काफी डर गई हैं. एक्ट्रेस ने दो दिन पहले ही पुलिस के सामने अपने बयान रिकॉर्ड करवाए थे. करीना ने पुलिस को बताया था- जब हमला हुआ तो सैफ ने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था. सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की. सैफ बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (सैफ-करीना का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया.

करीना ने ये भी बताया था कि घर में जूलरी खुले में रखी थी, लेकिन हमलावर ने कोई चीज नहीं चुराई. हमले के वक्त आरोपी बेहद आक्रामक था और उसने कई बार सैफ पर चाकू से अटैक किया. घटना से मैं घबरा गई थी, इसलिए करिश्मा (बहन) मुझे अपने घर ले गई थी.

सैफ पर हुए हमले की रात आखिर क्या हुआ था?

सैफ अली खान के घर 16 जनवरी की रात करीब 2 बजे एक अनजान व्यक्ति घुसा था और वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा था. आवाज सुनकर जब सैफ अली खान आए तो परिवार को बचाने की कोशिश में एक्टर की उस व्यक्ति से हाथापाई हो गई थी. आरोपी ने गुस्से में एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया था. बताया जा रहा है कि हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किए थे, जिसकी वजह से वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे.

Advertisement

इस हमले में बच्चों की नैनी भी घायल हुई. हमलावर के भाग जाने के बाद सैफ खुद तैमूर के साथ ऑटो में बैठकर मुंबई के लीलावती अस्पताल गए थे. चाकू का एक टुकड़ा एक्टर की रीढ़ के पास फंस गया था, जिसे लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने सर्जरी से निकाला है. राहत की बात ये है कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं. फैंस उनके जल्दी से ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement