Advertisement

बॉलीवुड में तीन नहीं 'चार खान', 50 की उम्र में बदल गई सैफ की जिंदगी

करियर की शुरुआत में जरूर पतली आवाज को लेकर मजाक बनता था, फिजीक भी कुछ खास तगड़ी नहीं बनाई थी, लेकिन अब जब 50 के हो लिए हैं, एक्टर का स्टाइल तो बदला ही है, उनका करियर भी बुलंदियों को छूने लगा है.

सैफ अली खान सैफ अली खान
सुधांशु माहेश्वरी
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • सैफ अली खान की चमकी किस्मत
  • करियर के लिहाज से बड़ा बदलाव
  • सामने आई सैफ की रणनीति

बॉलीवुड में तीन खानों का जिक्र हर बार किया जाता है. कहा जाता है कि सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के कंधो पर ये बॉलीवुड की भारी भरकम जिम्मेदारी है. हर बड़े त्योहार पर भी इन्हीं तीन खानों की फिल्म को रिलीज कर दिया जाता है. ऐसे में उनकी इमेज और ज्यादा मजबूत होती दिख जाती है. लेकिन कई सालों बाद ये ट्रेंड बदल गया है. अब तीन नहीं चार खान है. चौथे का नाम है- सैफ अली खान.

Advertisement

सैफ की रणनीति में बड़ा बदलाव

करियर की शुरुआत में जरूर पतली आवाज को लेकर मजाक बनता था, फिजीक भी कुछ खास तगड़ी नहीं बनाई थी, लेकिन अब जब 50 के हो लिए हैं, एक्टर का स्टाइल तो बदला ही है, उनका करियर भी बुलंदियों को छूने लगा है. लंबे टाइम बाद बेस्ट एक्टिंग के लिए अवॉर्ड भी मिलने लगा है और हर बड़ी फिल्म में उन्हें कास्ट करने की कवायद भी दिख जाती है. लेकिन ये बदलाव आया कैसे? फिल्ममेकर्स का नजरिया बदल गया या कह लीजिए सैफ ने ही अपनी रणनीति में बदलाव किया है.

सबसे बड़ा चेंज क्या कर दिया है?

सैफ के करियर पर नजर डाले तो पता चलता है कि जब से एक्टर ने लीड हीरो बनने वाले सपने को त्यागा है, उनकी किस्मत चमक गई है. तानाजी को ले लीजिए. अजय देवगन को लीड में कास्ट किया है, लेकिन विलेन के रोल में सैफ लगातार भारी पड़े. सेक्रेड गेम्स वाली वेब सीरीज भी बढ़िया उदाहरण है. वहां भी सैफ ने कोई लीड रोल नहीं निभाया था, लेकिन नवाज संग उनकी केमिस्ट्री बेहतरीन रही. जब से सैफ ने फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाना शुरू किया है, उनकी एक्टिंग भी अलग लेवल की लगी है और वो फिल्म भी काफी मजबूत हुई है. 

Advertisement

टेंशन मुक्त हो गए सैफ अली खान

वैसे अब सैफ को भी इस बात का अहसास हो गया है. यही वजह है कि वे अब या तो मल्टी स्टारर फिल्में कर रहे हैं या फिर उन फिल्मों में काम कर रहे हैं जहां पर कोई दूसरा बड़ा स्टार भी कास्ट किया गया हो. सैफ को आदिपुरुष में रावण का किरदार दिया गया है. उस रोल के काफी चर्चे हैं, लेकिन साथ ही साथ प्रभास और कृति की बात हो रही है. ऐसे में सारी जिम्मेदारी सैफ के कंधों पर नही है, वे बिना किसी दवाब के सिर्फ अपना रोल निभा सकते हैं. अब जैसे ही ऐसा होता है, तानाजी जैसी परफॉर्मेंस हर फिल्म में देखने को मिल जाती है.

सैफ ने फीस भी बढ़ा ली

अब तो फीस के मामले में भी सैफ अली खान को किसी से कम नहीं आका जा सकता. हाल ही की खबर है, बताया गया है कि फिल्म विक्रम वेधा में सैफ, ऋतिक से भी ज्यादा फीस लेने वाले हैं. दूसरी डिमांड की लिस्ट भी उनकी तरफ से मेकर्स को दे दी गई है. मतलब साफ है, फिल्मों में कद बढ़ा है, स्टाइल में बड़ा बदलाव आया है और तेवर भी अब जुदा दिखने लगे हैं. इसलिए सोशल मीडिया की दुनिया पर भी अब बॉलीवुड के तीन नहीं चार खान के चर्चे होते हैं- शाहरुख, सलमान, आमिर और सैफ अली खान.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement