Advertisement

पहले नहीं हैं सैफ...कभी किडनैपिंग तो कभी हमलों का शिकार हो चुके हैं कई सुपरस्टार

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी बॉलीवुड एक्टर पर हमला किया गया है. कॉमेडियन, एक्टर, डायरेक्टर और टीवी स्टार्स तक इनसे नहीं बच पाए हैं. सलमान खान को तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने न जाने कितनी बार जान से मारने की धमकियां दीं. उनके घर पर गोलियां चलवाईं. सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दिकी तक को मार दिया. ये सब सेलेब्स के साथ होना डरा देने वाला है.

रवीना टंडन, सलमान खान, सैफ अली खान रवीना टंडन, सलमान खान, सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान के लिए 16 जनवरी की रात काफी मुश्किलों भरी रही. देर रात एक चोर घर में घुस आया और उसने सैफ पर एक के बाद एक 6 बार हमला लिया. सैफ ने खुद को और परिवार को बचाने की खूब कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटें आईं. घायल सैफ को उनका बेटे इब्राहिम उठाकर ऑटो से मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल लेकर गए. जहां सैफ का इलाज हुआ. अब सैफ पूरी तरह ठीक हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. हालांकि सैफ को पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा, लेकिन सैफ जल्द ठीक होकर घर लौटेंगे. परिवार वाले और फैन्स लगातार सैफ की सेहत के लिए कामना कर रहे हैं. 

Advertisement

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी बॉलीवुड एक्टर पर हमला किया गया है. कॉमेडियन, एक्टर, डायरेक्टर और टीवी स्टार्स तक इनसे नहीं बच पाए. सलमान खान को तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने न जाने कितनी बार जान से मारने की धमकियां दीं. उनपर गोलियां चलवाईं. उनके जिगरी दोस्त बाबा सिद्दिकी को मार दिया और सरेआम ऐलान करके जिम्मेदारी ली. सितारों पर हमला पहली बार नहीं है गुलशन कुमार की मौत इसका बहुत बड़ा सबक है. जब पूरा बॉलीवुड दहल गया था.  

गुलशन कुमार
साल 1997 में टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद पूरा देश सदमे में आ गया था. अंधेरी, मुंबई स्थित एक मंदिर के पास 3 लोगों ने गुलशन पर गोली चलाई थी. कहा गया था कि गुलशन ने अंडरवर्ल्ड को एक्स्टॉर्शन का पैसे देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उनपर ये हमला हुआ था.

Advertisement

संजय दत्त
साल 1993 में बॉम्बे में हो रहे दंगों में संजय दत्त पर किसी ने गोली चलाई थी, लेकिन वो बाल-बाल बच निकले थे. इसके बाद कई सालों तक संजय को धमकियां मिलती रहीं. कहा गया कि संजय का अंडरवर्ल्ड से ताल्लुक है. 

राकेश रोशन
साल 2000 में जब 'कहो न प्यार है' ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी तो राकेश रोशन अंडरवर्ल्ड के निशाने पर आ गए थे. राकेश ने एक्स्टॉर्शन का पैसे देने से इनकार कर दिया था, क्यों अंडरवर्ल्ड के लोग चाहते थे कि पैसे लेकर वो ऋत‍िक रोशन के साथ फ‍िल्म बनाएं. इनकार करने पर उनपर दो बार अटैक हुआ था, वो भी मुंबई में. दो बार राकेश पर गोली चलाई गई थी. पर वो इससे बच निकले थे. 

संजय लीला भंसाली
सला 2018 डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के लिए काफी मुश्किल रहा. संजय की फिल्म 'पद्मावत' रिलीज होने वाली थी कि कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया था. कहा गया था कि वो लोग कोई और नहीं, बल्कि करणी सेना के राजपूत कम्यूनिटी से थे. कास्ट और क्रू मेंबर्स के सामने उनमें से एक ने संजय को तमाचा जड़ दिया था. 

शाहिद कपूर
साल 2014 में शाहिद कपूर पर कश्मीर में फिल्म 'हैदर' की शूटिंग के दौरान अटैक हुआ था. भीड़ में से किसी ने इरफान खान और शाहिद कपूर के ऊपर कांगड़ी (गरम कोयले की अंगीठी) फेंक दी थी. पुलिस ने इस स्थिति को तेजी के साथ संभाला था और एक्टर्स को बचाया था. 

Advertisement

गौहर खान
साल 2014 में गौहर एक इवेंट में गई थीं, जहां स्टेज पर एक पुरुष ने गौहर को थप्पड़ जड़ दिया था. वजह थी गौहर का धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना. गौहर ने एक जगह धर्म को लेकर कुछ कॉमेंट कर दिया था, जिसके बाद उनके साथ ये हादसा हुआ था. इन सबके बावजूद गौहर ने इवेंट की होस्टिंग कन्टिन्यू रखी थी और शांति बनाए रखी थी. 

रवीना टंडन
कुछ महीनों पहले रवीना टंडन के साथ भी लिचिंग का मामला सामने आया था. दरअसल, एक्ट्रेस का ड्राइवर गाड़ी को बिल्डिंग के अंदर लेकर जा रहा था कि दो महिलाओं ने उन्हें रोका और कहा कि वो गाड़ी से उन्हें मारने की कोशिश कर रहे हैं. शोर सुनकर जब रवीना बाहर आईं तो इतनी देर में दोनों महिलाएं एक्ट्रेस की बिल्डिंग के अंदर घुस गईं और रवीना पर गुस्से में चिल्लाने लगीं. रवीना ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं हुईं. बाद में पुलिस ने आकर मामला सुलझाया था. हालांकि, रवीना ने किसी के भी खिलाफ कम्प्लेंट नहीं की. 

सलमान खान
दबंग खान सिक्योरिटी इन दिनों काफी टाइट चल रही है. इसकी वजह है लॉरेंस बिश्नोई से म‍िल रही जान की धमकियां. एक बार नहीं, बल्कि कई बार लेटर देकर, गोलियां चलवाकर या फिर दोस्त को मरवाकर सलमान को जान से मारने की धमकी दी है. अप्रैल 2024 में दो बाइकर्स ने सलमान के घर पर सुबह में 5 राउंड फायर किए थे. सलमान मुंबई के बांद्रा में रहते हैं. ऐसे में एक्टर ने खुद के लिए सिक्योरिटी तो टाइट की ही थी, साथ में बालकनी भी पूरी तरह कवर करवाई जिससे वो और परिवार के सभी लोग सुरक्षित रह सकें.

Advertisement

गोविंदा
कुछ महीनों पहले गोविंदा को लेकर खबर आई थी कि वो अपने घर में थे, जहां उनके हाथों उनके पैर पर गोली चल गई. उस समय घर पर कोई नहीं था. गोविंदा को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया, जहां इलाज हुआ. पर अब वो पूरी तरह ठीक हैं.

सुनील पाल
कॉमेडियन सुनील पाल ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैन्स को जानकारी दी थी कि वो किडनैप हो गए थे. पर किसी तरह जान बचाकर वो मुंबई लौटे. सुनील ने बताया कि कुछ लोगों ने उनसे पैसे लिए और बाद में छोड़ दिया. 

मुश्ताक ख़ान
एक्टर मुश्ताक ख़ान भी किडनैपिंग का शिकार हुए थे. पर अपनी सूझबूझ और समझदारी से वो अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले. पुलिस की मदद से मुंबई लौट सके. मुश्ताक ख़ान से भी किडनैपर्स ने पैसे लिए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement