Advertisement

'तैमूर-जेह की न लें तस्वीरें...', हमले के बाद सैफ-करीना ने उठाया बड़ा कदम, की पैपराजी से रिक्वेस्ट

सैफ पर हुए हमले के बाद से ही परिवार डर में है. अब सैफ-करीना ने पैपराजी से रिक्वेस्ट की है कि वो उनके बच्चों- तैमूर,जेह की तस्वीरें न खींचें. उन्हें किसी भी पब्लिक प्लेस में अप्रोच न करें. लेकिन, हां अगर वो चाहें तो सैफ-करीना की फोटो ले सकते हैं, लेकिन वो भी तब जब वो किसी इवेंट का हिस्सा हों.

करीना कपूर, सैफ अली खान करीना कपूर, सैफ अली खान
दिव्येश सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से ही उनकी सिक्योरिटी चाक-चौबंद कर दी गई है. इतना ही नहीं उनकी फैमिली का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. अब खान फैमिली ने पैपराजी से रिक्वेस्ट की है कि वो उनके बच्चों की तस्वीरें न लें और ना ही कभी कहीं उनका पीछा करें या किसी जगह पर अप्रोच करें. 

Advertisement

सैफ-करीना की रिक्वेस्ट

आजतक को मिली खबर के मुताबिक, सैफ अली खान और करीना कपूर के पीआर मैनेजर ने पैपराजी से मुलाकात की. इस मीटिंग में मैनेजर ने सैफ-करीना की ओर से दिए गए सभी निर्देशों को अच्छे से समझाया. सैफ अली खान और करीना कपूर के पीआर मैनेजर ने पैपराजी से रिक्वेस्ट किया कि वें उनके बच्चों तैमूर और जहांगीर की तस्वीरें कहीं भी न लें. चाहे वो किसी बगीचे में हो जहां वो खेलने गए हों या किसी जन्मदिन की पार्टी में या किसी खेल परिसर में. पीआर मैनेजर ने मंगलवार 28 जनवरी की शाम मुंबई के खार में अपने ऑफिस में पैपराजी से मुलाकात की. 

इवेंट में ले सकते हैं तस्वीरें

पीआर मैनेजर ने ये भी बताया कि करीना और सैफ की तस्वीरें ली जा सकती हैं, अगर वें किसी इवेंट में हिस्सा ले रहे हों. साथ ही सैफ-करीना ने पैपराजी से रिक्वेस्ट किया कि वें उनके घर के नीचे खड़े न हों और उनके घर से निकलते समय या वापस आते समय या किसी से मिलने जाते समय उनकी तस्वीरें न लें. उन्होंने सैफ अली खान पर हुए हमले का हवाला देते हुए सारी बात कही. 

Advertisement

क्या था मामला?

मालूम हो, 16 जनवरी की रात सैफ के घर घुसे चोर ने उनपर चाकू से वार कर दिया था. इसके बाद अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई और 5 दिन बाद वो डिस्चार्ज होकर घर लौटे थे. इसके बाद से ही परिवार डरा हुआ था. सैफ के घर आने के बाद से ही उनकी सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया. एक्टर रोहित रॉय की सुरक्षा कंपनी के गार्ड्स तैनात किए गए. सरकार की ओर से भी कान्सटेबल्स को खड़ा किया गया है. 

पैपराजी का कहीं भी पहुंच जाना और फोटोज क्लिक कर सोशल मीडिया पर डाल देना, आज की इंटरनेट की दुनिया में परेशानी का सबब बन गया है. बदमाशों के लिए सेलेब्रिटीज की खोज-खबर लेना आसान हो गया है. ऐसे में अपने बच्चों को सुरक्षा देने के लिए सैफ-करीना का ये कदम अहम माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement