Advertisement

क्वारनटीन में करीना कपूर, घर के सामने वाली छत पर सैफ, दूर रहकर कपल ने एंजॉय की कॉफी डेट

सैफ अली खान कैसे दूर रहकर पत्नी की हेल्थ का ध्यान रख रहे हैं ये करीना ने फोटो शेयर कर बताया है. करीना ने इंस्टा पर एक फोटो शेयर की है जिसमें सैफ अली खान अपने घर के सामने वाली टैरेस पर खड़े हैं और कॉफी पी रहे हैं. दूर से वे करीना संग कॉफी डेट एंजॉय कर रहे हैं. 

सैफ अली खान-करीना कपूर सैफ अली खान-करीना कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST
  • करीना ने शेयर की सैफ की फोटो
  • होम आइसोलेशन में हैं करीना कपूर
  • करीना कपूर निकलीं हैं कोरोना पॉजिटिव

बी-टाउन के रॉयल कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान सालों बाद भी एक दूसरे को वैसा ही प्यार करते हैं जैसा कि कोर्टशिप पीरियड में किया करते थे. इसका सबूत करीना कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर दिया है. कोरोना की चपेट में आने के बाद क्वारनटीन में समय बिता रहीं करीना कपूर की सेहत पर सैफ पूरी नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement

करीना कपूर ने शेयर की सैफ की फोटो

सैफ अली खान कैसे दूर रहकर पत्नी की हेल्थ का ध्यान रख रहे हैं ये करीना ने फोटो शेयर कर बताया है. करीना ने इंस्टा पर एक फोटो शेयर की है जिसमें सैफ अली खान अपने घर के सामने वाली टैरेस पर खड़े हैं और कॉफी पी रहे हैं. दूर से वे करीना संग कॉफी डेट एंजॉय कर रहे हैं. पोस्ट में करीना कपूर ने लिखा- ओके तो हम लोग आज भी कोरोना के ऐरा में एक दूसरे के प्यार में हैं. इसे बिल्कुल ना भूलें. ये छुपा हुआ है.

फिर ट्रोल हुईं उर्फी जावेद, फैंस बोले- अब मच्छरदानी क्यों पहन ली?
 

तस्वीर में टैरेस की छत पर सैफ अली खान के पीछे उनके बॉडीगार्ड मास्क लगाकर खड़े हैं. जैसे ही करीना कपूर खान ने ये फोटो शेयर की, वायरल होने लगी है. जब करीना कपूर खान को कोरोना हुआ तब खबरें आईं कि सैफ अली खान पिछले 1 हफ्ते से मुंबई से बाहर थे. वे शहर में नहीं थे. इस बात में कितनी सच्चाई थी ये तो मालूम नहीं. लेकिन सैफ को एक्ट्रेस का दूर रहकर यूं ध्यान रखते देख फैंस जरूर खुश हुए होंगे.

Advertisement

Brahmastra इवेंट पर Ranbir Kapoor ने की Alia Bhatt की बेइज्जती? बोले- तू तो पोस्टर में भी नहीं है...
 

करीना कपूर खान के साथ उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा को भी कोरोना हुआ है. दोनों दोस्त पिछले दिनों करण जौहर के घर और रिया कपूर के घर पर गेट टुगेदर में शामिल हुई थीं. वहीं से दोनों कोरोना की चपेट में आईं. करीना और अमृता रिकवर हो रही हैं. दोनों में कोरोना के कम लक्षण पाए गए थे. करीना होम आइसोलेशन में हैं. फैंस जल्द करीना के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement