Advertisement

तैमूर को सारा-इब्राहिम से ज्यादा वक्त देने पर बोले सैफ- तीनों से बराबर प्यार करता हूं

सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि क्या वे इस बात के लिए गिल्टी फील करते हैं कि वे तैमूर को सारा-इब्राहिम की तुलना में ज्यादा समय देते हैं. जानें एक्टर ने क्या कहा.

बच्चों संग सैफ अली खान बच्चों संग सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

बॉलीलुड एक्टर सैफ अली खान चौथी बार पिता बनने वाले हैं. सैफ अली खान ने पहली शादी अम़ृता सिंह से की थी. इस शादी से उन्हें 2 बच्चे हैं. सारा अली खान और इब्राहिम अली खान. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान से दूसरी शादी की. इस शादी से उन्हें एक बेटा तैमूर है. और वे जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. सैफ यूं तो करीना कपूर के साथ रहते हैं और अपने दोनों बच्चों सारा-इब्राहिम से भी मिलते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बताया कि क्या वे इस बात के लिए गिल्टी फील करते हैं कि वे तैमूर को सारा-इब्राहिम की तुलना में ज्यादा समय देते हैं. 

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान सैफ अली खान ने कहा- मैं उन लोगों के लिए हमेशा हूं. मैं अपने तीनों बच्चों को बराबर प्यार करता हूं. ये बात सही है कि मैं अधिकतर समय तैमूर के साथ बिताता हूं, मगर मैं हमेशा सारा और इब्राहिम के संपर्क में रहता हूं. मेरे सभी बच्चों के लिए मेरे दिल में अलग जगह है. अगर मैं सारा की किसी बात से उखड़ा हूं तो तैमूर मुझे उस संदर्भ में बेहतर महसूस नहीं करा सकते. हर बार जब आपके बच्चा होता है आपको अपने दिल को उतने हिस्सों में बांटना पड़ता है. और मेरे तीनों बच्चे उम्र में अलग-अलग हैं. सभी को मुझे उनकी उम्र के अनुरूप देखना पड़ता है. मैं फोन पर सारा के साथ लंबी चैट कर सकता हूं और इब्राहिम के साथ भी मगर मैं तैमूर के साथ ऐसा नहीं कर सकता.

Advertisement

45 दिनों की है दिल्ली में शूटिंग

बता दें कि सैफ अली खान चौथी बार पिता बनने वाले हैं. करीना कपूर खान अपनी दूसरी संतान को जन्म देने की तैयारी में हैं. करीना और सैफ इनदिनों दिल्ली में हैं. क्यूट लिटिल बॉय तैमूर भी साथ में ही हैं. करीना प्रग्नेंसी के दौरान भी आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग 45 दिनों की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement