Advertisement

करीना कपूर खान के साथ काम नहीं करना चाहते सैफ अली खान, वजह है उनका परिवार

सैफ ने कहा कि एक अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हम दोनों ही हैं. अगर कोई प्रोजेक्ट आता है तो करीना और मुझे, हम दोनों को ही घर के काम को लेकर काफी एडजस्टमेंट्स करने पड़ेंगे.

सैफ अली खान, करीना कपूर खान सैफ अली खान, करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • करीना संग काम करने पर सैफ ने कही ये बात
  • साल 2012 से नहीं किया दोनों ने साथ स्क्रीन शेयर

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान को स्क्रीन शेयर किए लंबा वक्त हो चला है. दोनों आखिरी बार साल 2012 में फिल्म 'एजेंट विनोद' में नजर आए थे. इसके अलावा दोनों 'टशन', 'कुरबान' और 'ओमकारा' जैसी फिल्मों में भी साथ दिखाई दिए. हाल ही में सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि साल 2012 के बाद आखिर दोनों किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ स्क्रीन शेयर करते क्यों नहीं नजर आए. 

Advertisement

सैफ ने कही यह बात
सैफ ने कहा कि एक अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हम दोनों ही हैं. अगर कोई प्रोजेक्ट आता है तो करीना और मुझे, हम दोनों को ही घर के काम को लेकर काफी एडजस्टमेंट्स करने पड़ेंगे. अच्छा रहेगा कि हम दोनों साथ रहें और काम दूसरे लोगों के साथ इसी तरह करते रहें. पिंकविला संग बातचीत में सैफ ने कहा कि मैं काफी सहज महसूस करता हूं इस बात में कि मैं काम पर जा रहा हूं और वापस अपने परिवार के पास आ रहा हूं. इस तरह लाइफ में बैलेंस बना हुआ है.

सैफ आगे कहते हैं कि किसी भी चीज को बैलेंस करके रखना बेहद मुश्किल होता है. परिवार के साथ काम पर जाना, मैंने लंबे वक्त से नहीं किया है और न ही मैं दिलचस्पी रखता हूं. अगर बहुत बढ़िया कुछ आता है तो हम दोनों साथ में काम करने का प्लान कर सकते हैं. करीना और मैं, हम दोनों ही काम करते हैं. लाइफ को दिलचस्प बनाए रखने के लिए मुझे लगता है कि वही अच्छा होगा अगर हम दोनों दूसरे लोगों के साथ काम करें और घर पर साथ रहें. 

Advertisement

Saif Ali Khan ने खत्म की 'आदिपुरुष' की शूटिंग, करीना कपूर ने किया रिएक्ट

करीना कपूर खान जल्द ही आमिर खान संग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं. फिल्म को कई बार पोस्टपोन किया जा चुका है. अब खबरों के मुताबिक, यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 में रिलीज हो सकती है. आखिरी बार करीना कपूर खान को इरफान खान संग फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था. इस फिल्म में करीना ने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका अदा की थी. वहीं, सैफ के पास अभी कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह काम कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement