Advertisement

बैंक लूटना चाहते हैं तैमूर, सैफ ने किया खुलासा तो चौंक गईं रानी मुखर्जी

बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान ने बताया कि उनके बेटे तैमूर अली खान बैंक लूट कर सभी का पैसा चुराना चाहते हैं. साथ ही बताया कि तैमूर को तलवारों से खेलना भी बहुत पसंद है.

बैंक लूटना चाहते हैं तैमूर, सैफ ने किया तैमूर के कई राजों का खुलासा बैंक लूटना चाहते हैं तैमूर, सैफ ने किया तैमूर के कई राजों का खुलासा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST
  • बैेंक लूटना चाहते हैं तैमूर
  • तैमूर को है तलवारों का शौक
  • रानी मुखर्जी ने जताई चिंता

यूट्यूब पर आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन वेंचर द्वारा शेयर की गई एक वीडियो में सैफ अली खान ने बताया कि तन्हाजी फिल्म रिलीज होने के बाद से ही तैमूर ने तलवारों से खेलना का शौक पाल लिया था. तैमूर अपनी नकली तलवार लिए सभी के पीछे भागते थे. यही नहीं तैमूर तो बैंक भी लूटना चाहते हैं. वीडियो में इस बात को सुनकर रानी मुखर्जी भी जोर जोर से हंसने लगती हैं.

Advertisement

सैफ ने बताया कि वह तैमूर से कहते रहे कि यह सिर्फ एक फिल्म है असल में वह काफी अच्छे आदमी हैं, लेकिन तैमूर ने उनकी बात न मानते हुए कहा मुझे बेकार आदमी ही बनना है बैंक लूटना है और लोगों का पैसा चुराना है. घबराकर सैफ ने तैमूर को ट्रैक पर लाने के लिए उन्हें करीना को दे दिया.  हालांकि रानी मुखर्जी ने चिंता जताते हुए कहा तैमूर अलग दिशा में जा रहा है. 

बता दें कि सैफ और करीना की शादी के बाद तैमूर अली खान उनके पहले बेटे हैं. करीना सैफ के साथ-साथ तैमूर की क्यूटनैस को लेकर उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. और इसी साल करीना ने एक और बेटे जांहगीर को जन्म दिया है.

मुस्लिम समुदाय में कोरोना वैक्सीनेशन कम, अब सलमान उठाएंगे जागरूक करने का जिम्मा, महाराष्ट सरकार का फैसला 

Advertisement

रानी मुखर्जी ने हाल ही में सैफ के बारे में बात करते हुए बताया कि पिता बनने के बाद सैफ और भी अच्छे हो गए हैं. और अब में भी एक मां हूं, तो सैफ को ज्यादा अच्छे से समझ पाउंगी. दरअसल एक साथ काम करते हुए दोनों अपने बच्चे तैमूर और आदिरा पर काफी डिसकशन करते हैं. साथ ही आगानी  फिल्म में भी, रानी और सैफ सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ के साथ माता-पिता की भूमिका निभाने वाले हैं.

 

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement