
हाल ही में सैफ अली खान की फिल्म भूत पुलिस रिलीज हुई है. रिलीज से पहले जहां फिल्म की स्टार कास्ट जोरों शोरों पर इसका प्रमोशन कर रही थी, वहीं अब द कपिल शर्मा शो में भी फिल्म के स्टार्स ने शिरकत की. शो में सैफ अली खान, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस पहुंचें. इस दौरान कपिल ने यामी को उनकी शादी के लिए बधाई दी. बातों बातों में कपिल ने सैफ से छोटी वेडिंग सेरेमनी को लेकर बात छेड़ दी, जिसपर एक्टर का जवाब सुन सभी हंस पड़े.
सबसे पहले कपिल यामी ने पूछते हैं कि उनकी शादी में सिर्फ 20 लोग ही क्यों थे. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी नानी ने कोरोना वायरल के चलते वेडिंग फंक्शंस पर लगे प्रोटोकॉल को मानने पर जोर दिया था. इसी बीच सैफ भी बताते हैं कि उन्होंने और उनकी पत्नी करीना कपूर खान ने भी ऐसा ही कुछ प्लान किया था.
Bhoot Police Movie Review: तंत्र-मंत्र और भूतों के बीच दिल जीतेगा सैफ अली खान का फनी अंदाज
सैफ कहते हैं- 'हमने डिसाइड किया था कि सिर्फ करीबी लोगों को बुलाएंगे, लेकिन कपूर फैमिली जो है उसमें कम से कम 200 लोग तो हैं ही.' यह सुनते ही कपिल समेत अर्चना पूरण सिंह हंस पड़े. आगे सैफ कहते हैं- 'मुझे महंगी शादियों से बहुत डर लगता है'. आगे सैफ और भी सहम कर कहते हैं- मेरे चार बच्चे हैं बहुत डर लग रहा है. ह्यूमरस अंदाज में अपनी बातों को जाहिर करना सैफ की कला में से एक है. उनका ये तरीका फैंस को काफी पसंद आता है.
Apple Watch Missing: निराश हुए अनुपम खेर, पूछा- वॉच के कलेक्शन में भारत क्यों नहीं शामिल?
मालूम हो सैफ ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली शादी अमृता सिंह से साल 1991 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हैं. साल 2004 में सैफ और अमृता का तलाक हो गया. आठ साल बाद सैफ ने 2014 में करीना कपूर से शादी की. करीना और सैफ के भी दो बच्चे तैमूर और जेह हैं.