Advertisement

प्रॉपर्टी स्कैम में Saif Ali Khan के साथ हुई थी धोखाधड़ी, डूब गई थी 70% कमाई

सैफ अली खान ने कहा- मैं कई सालों पहले स्कैम में फंस चुका हूं. ये प्रॉपर्टी का मैटर था. मुझे कहा गया था कि तीन सालों में ये मुझे मिल जाएगी, जो कि आज तक नहीं मिली है. उस समय तक मैंने जो भी कमाया था उसका 70 फीसदी हिस्सा मैं उस स्कैम में गंवा चुका था.

सैफ अली खान सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST
  • सैफ अली खान का शॉकिंग खुलासा
  • प्रॉपर्टी स्कैम में हुआ भारी नुकसान

प्रॉपर्टी की खरीद-फिरोख्त में आम लोगों को चपेट लगना, लाखों का नुकसान होना, ये तो हर किसी ने सुना ही होगा. लेकिन क्या आप यकीन कर सकते हैं कि बॉलीवुड के नवाब यानी सैफ अली खान को भी प्रॉपटी डीलिंग में ठगी का सामना करना पड़ा है. इसका खुलासा खुद सैफ अली खान ने किया है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि मुंबई में हुए एक प्रॉपर्टी स्कैम में वे अपनी 70 फीसदी कमाई गंवा चुके थे.

Advertisement

जब सैफ अली खान को लगा चूना, हुआ काफी नुकसान
सैफ ने ऑफिस स्पेस के लिए बड़ी रकम इंवेस्ट की थी. सैफ ने कहा- मैं कई सालों पहले स्कैम में फंस चुका हूं. ये प्रॉपर्टी का मैटर था. मुझे कहा गया था कि तीन सालों में ये मुझे मिल जाएगी, जो कि आज तक नहीं मिली है. उस समय तक मैंने जो भी कमाया था उसका 70 फीसदी हिस्सा मैं उस स्कैम में गंवा चुका था. सैफ को उम्मीद है कि वो उस प्रॉपर्टी का पोजेसन जल्द ही पा लेंगे. लेकिन लॉकडाउन ने सारा काम बिगाड़ दिया. अभी तक सैफ के पास ऑफिस स्पेस नहीं है.

बंगाली ब्राइड बनीं पूजा बनर्जी की खूबसूरत तस्वीरें, पति कुणाल वर्मा से दोबारा की शादी
 

सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म बंटी और बबली 2 इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें उनके अपोजिट रानी मुखर्जी हैं. फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. सैफ और रानी इससे पहले भी कई मूवीज में नजर आए हैं. उनकी जोड़ी अब बंटी और बबली 2 में क्या कमाल दिखाती है ये देखना मजेदार होगा.

Advertisement

मिथुन चक्रवर्ती की 'डिस्को डांसर' के डायरेक्टर Babbar Subhash पाई-पाई के मोहताज, पत्नी के इलाज के लिए नहीं पैसे
 

फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी ओपनिंग करने की उम्मीद जताई जा रही है. बंटी और बबली 2 में रानी और सैफ के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी भी नजर आएंगे. फिल्म की स्टारकास्ट हर प्लेटफॉर्म पर इसका प्रमोशन कर रही है. बंटी और बबली 2 के गाने चार्टबस्टर पर छाए हुए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement