Advertisement

बांद्रा स्टेशन के पास दिखा सैफ पर हमला करने वाला, घर से मिली पुश्तैनी तलवार... 35 टीमें जांच में जुटीं

सैफ अली खान पर अटैक मामले में नया अपडेट आया है. संदिग्ध आरोपी हमला करने के बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन के आसपास दिखाई दिया था. आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने कुल 35 टीम बनाई हैं. जिसमें 15 टीम मुंबई क्राइम ने और 20 टीम मुंबई की लोकल पुलिस ने बनाई है.

सैफ अली खान सैफ अली खान
दीपेश त्रिपाठी/विद्या
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

16 जनवरी की रात को सैफ अली खान पर अटैक किया गया. एक अज्ञात शख्स चोरी करने के मकसद से सैफ-करीना के घर में दाखिल हुआ. हमलावर ने एक्टर पर चाकू से 6 बार वार किए. घायल हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां एक्टर की सर्जरी हुई. अब वो खतरे से बाहर हैं. लेकिन इस केस के आरोपी को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है.

Advertisement

बांद्रा रेलवे स्टेशन पर देखा गया हमलावर

सैफ पर हमला करने वाले की धरपकड़ के लिए मुंबई पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस ने भले ही आरोपी को ना पकड़ा हो लेकिन उसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए हो गई है. अब इस मामले में लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आरोपी हमला करने के बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन के आसपास दिखाई दिया था. मुंबई पुलिस की टीमें पालघर जिले के वसई, नालासोपारा और अन्य इलाकों में हमलावर की तलाश कर रही है. सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कुल 35 टीम बनाई हैं. जिसमें 15 टीम मुंबई क्राइम ने और 20 टीम मुंबई की लोकल पुलिस ने बनाई है.

सैफ के घर से मिली पुरानी तलवार

इसके अलावा, सैफ अली खान के घर से मुंबई पुलिस ने एक पुरानी तलवार बरामद की है. पुलिस सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यह तलवार पुरानी और पुश्तैनी लग रही है. जो सैफ अली खान के परिवार की हो सकती है. लेकिन अब तक इस बारे में उनके पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.

Advertisement

क्या हमलावर ने बदले थे कपड़े?
हमलावर को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस अपने मुखबिरों के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है. टेक्निकल सपोर्ट भी ले रही है. जानकारी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में चोर लकड़ी की छड़ी और लंबे हेक्सा ब्लेड को लेकर भागता हुआ दिखा है. इसमें आरोपी का चेहरा साफ नजर आया है. आरोपी ब्राउन कलर की कॉलर टी-शर्ट और लाल गमछा पहने दिखा. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि आरोपी ने सैफ के घर से भागने से पहले कपड़े बदले थे. गुरुवार को जेह की नैनी से पूछताछ की गई थी. हमलावर ने नैनी को बंधक बनाकर 1 करोड़ की मांग की थी. पुलिस ने घर में काम करने वाले सभी स्टाफ मेंबर, बिल्डिंग के गार्ड और बाकी लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं. 

करीना की फैंस से अपील

सैफ पर हमले के बाद करीना ने पोस्ट में लिखा था- हमारे परिवार के लिए ये काफी चैलेंजिंग दिन रहा. हम अभी भी चीजों को प्रोसेस करने की कोशिश कर रहे हैं. सोच रहे हैं कि आखिर ये सब हो कैसे गया. इस मुश्किल समय में, मैं मीडिया और पैपराजी से गुजारिश करना चाहती हूं कि किसी भी तरह की अफवाह को न बढ़ाएं. साथ ही ऐसी कोई कवरेज न करें जो सही नहीं. हमारी सेफ्टी को लेकर आप लोग जिस तरह से चिंतित हो रहे हैं, ये हमारे लिए बड़ी बात है. पर मैं आप सभी लोगों से गुजारिश करना चाहती हूं कि हम लोगों की बाउंड्री की इज्जत करें. हमें थोड़ा स्पेस दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement